Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
कमलनाथ के दो साल पुराने ट्वीट के जरिए शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पर साधा निशाना

 à¤®à¤§à¥à¤¯ प्रदेश में रेत उत्खनन को लेकर अधिकारियों से लेकर मंत्रियों के बीच मचे घमासान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  और मुख्यमंत्री कमलनाथ  के बीच टि्वटर वॉर शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ के दो साल पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक शायरी लिखी है. ये शायरी कमलनाथ की दो साल पुरानी शायरी का ही जवाब है. गौरतलब यह है कि शनिवार को जब सीएम कमलनाथ ने इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया, ठीक उसके बाद ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट किया है. शिवराज सिंह चौहान ने रीट्वीट में लिखा है-

वो लूट रहे है मेरे अपनों को,
मैं चैन से कैसे बैठ जाऊं,
वो नोंच रहे हैं मेरा प्रदेश,

ख़ामोश मैं कैसे हो जाऊं...

इससे पहले सीएम कमलनाथ ने 1 सितंबर 2017 को विधानसभा चुनाव से पहले मचे सियासी घमासान के बीच तब के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा था-

वो लूट रहे है सपनों को,मैं चैन से कैसे बैठ जाऊं,
वो बेच रहे हैं मध्यप्रदेश,
खामोश मैं कैसे हो जाऊं

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान कमलनाथ के हाथों में आई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में जमकर शिवराज सरकार को घेरा था. नतीजा विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई. चुनाव के बाद शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में सक्रिय होने की अटकलें थीं, लेकिन वो मध्य प्रदेश में रहकर कमलनाथ सरकार पर विपक्ष के नाते निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने निशाना बनाने के लिए सीएम कमलनाथ की उसी शायरी को हथियार बना लिया है, जिसके ज़रिए उन्होंने शिवराज पर निशाना साधा था.

Share This News :