Homeमनोरंजन ,
अमिताभ बच्चन की साली साहिबा ने शेयर किया किस्सा, कहा- आज तक नहीं भूली उनका वो गुस्सा

भोपाल. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन  शुक्रवार को 77 साल के हो गए. इस मौके पर देशभर में उनके फैन्स ने जश्न मनाया. वहीं अमिताभ की ससुराल, भोपाल में भी यह मौका खास रहा. भोपाल में स्थित अमिताभ बच्चन की ससुराल में बिग बी की साली साहिबा रीता वर्मा और उनकी सास इंदिरा भादुड़ी ने जन्मदिन पर खुशी जाहिर की. बिग बी के जन्मदिन पर उनकी साली रीता वर्मा ने कुछ ऐसी बातें शेयर की जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे.

रीता ने अमिताभ के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें गुस्सा नहीं आता, लेकिन एक बार परिवार के साथ सफर के दौरान तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर अमिताभ ने ड्राइवर से जिस अंदाज में गाड़ी धीमी चलाने को कहा था, उस पल को वो आज भी नहीं भूल पाती हैं. रीता ने कहा कि उन्हें आज भी उनका वो गुस्से वाला रूप याद है.

दीदी स्ट्रॉन्ग, जीजा जी सॉफ्ट हैं
रीता ने अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन के बारे में बात करते हुए कहा कि दुनियाभर में अमिताभ का सिक्का चलता है, लेकिन घर में जया दीदी ही सबकुछ हैं. अमिताभ अपने घर में आम पति की तरह ही हैं. रीता बताती हैं, 'अमिताभ जहां सॉफ्ट हैं, वहीं जया दीदी काफी स्ट्रॉन्ग हैं. अमिताभ को गुस्सा बहुत कम आता है, लेकिन एक बार मैंने उन्हें पहली बार गुस्से में देखा. दरअसल हम लोग परिवार के साथ कहीं जा रहे थे. एक गाड़ी जिसमें सारे बच्चे थे, ड्राइवर बहुत तेज ड्राइव कर रहा था. तब अभिताभ ने गाड़ी रुकवा कर उसको धीमे चलाने की बात कही थी. वह पल मुझे आज भी याद है.जिस तरह साली रीता वर्मा, बिग बी को घर के बड़े का दर्जा देती हैं, अमिताभ की सासु मां भी उन्हें फिल्मी हीरो या दामाद नहीं, बल्कि बेटे जैसा समझती हैं. अमिताभ की सास, इंदिरा भादुड़ी का कहना है कि मैंने अपने दामाद अमिताभ को जन्मदिन पर फोन करके शुभकामनाएं दी. खूब सारा आशीर्वाद दिया. वह दुनिया के लिए भले ही बड़ा हीरो है, लेकिन मेरे लिए तो बिल्कुल आम है. आम आदमी की ही तरह. वो मेरा दामाद नहीं है, बल्कि मेरा बेटा है. मेरे तीन दामाद नहीं हैं, बल्कि मेरे तीन बेटे हैं.

Share This News :