Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
माफिया दमन दल कमेटी ने बुल्डोजर चलवाया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश के बाद प्रदेशभर में इनके सफाए की तैयारी शुरू हो गई है। इसी ऑपरेशन क्लीन के तहत आज जबलपुर में प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के अधिकारी मैदान में उतरे और माफियाओं के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलवाया। इसके लिए 8 जेसीबी की मशीने बुलवाई गईं थी। पुलिस के कई थानों के करीब 500 पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल हुए।जबलपुर में सबसे पहली कार्रवाई रज्जाक नाम के व्यक्ति के गार्डन पर की गई, जिसने नाले के ऊपर इसे बनाया गया था। यह जगह नया मोहल्ला में पुलिस कंट्रोल रूम के पास में ही है। दूसरी कार्रवाई 70 एमएम नाम के रेस्टोरेंट पर की गई जो रेलवे चार नंबर ब्रिज के पास है। यह रेस्टोरेंट सड़क पर कब्जा कर बनाए जाने की बात सामने आ रही है।

70 एमएम रेस्टोरेंट पर कार्रवाई के दौरान कुछ भाजपा नेता भी विरोध करने पहुंचे थे। लगातार वे प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई का विरोध करते रहे। लेकिन अधिकारी ने कार्रवाई को जारी रखा और रेस्टोरेंट के अवैध हिस्से को ढहा दिया। जबलपुर प्रशासन उन लोगों पर कार्रवाई कर रहा है जिन पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने के पहले भी नोटिस जारी हो चुके हैं, लेकिन रसूख के चलते वो बचते रहे। इस मामले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक कमेटी माफिया दमन दल बनाई गई है। जो अब हर दिन जमीन पर कब्जा जमाकर बैठे माफियाओं पर कार्रवाई करेगी। इंदौर में जीतू सोनी पर हुई कार्रवाई के बाद सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ने का निर्णय लिया था, इसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।

Share This News :