Homeअपना शहर ,खास खबरे,
कोरोना से सहमा अंचल, एक भी मामला नहीं लेकिन हर घर भयभीत

ग्वालियर। जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग भी हाईअलर्ट पर है। संभाग के सभी चिकित्सालयों में इस प्रकार के मरीज मिलने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था करने व प्रशासन को तुरंत सूचना देने के निर्देश दिये गये है। ग्वालियर संभाग में स्वयं आयुक्त एमबी ओझा और चंबल संभाग में आयुक्त रेनू तिवारी स्थिति पर निगाह रखे हुये है। राहत की बात यह है कि अभी दोनों संभागों में कोरोना वायरस से पीड़ित एक भी मामला सामने नहीं आया है। ग्वालियर में जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी ने प्रत्येक मुख्य अस्पताल में आइसोलशन वार्ड तैयार करने के निर्देश भी दे दिये हैं।
कोरोना वायरस के दिल्ली तथा ग्वालियर के नजदीकी शहर आगरा में मामले मिलने के बाद मुरैना तथा ग्वालियर में विशेष सतर्कता बरती जा रही हैं। ग्वालियर में कल जिला प्रशासन ने हाईलेबल मीटिंग के बाद सभी चिकित्साधिकारियों को ऐसे मामलों में गंभीरता बरतने व बचाव के उपाय ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करने के निर्देश दिये हैं।
हाथ मिलाना छोड़ा
इधर कोरोना वायरस को लेकर अंचल में भय का वातावरण है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब ग्वालियर में लोगों ने हाथ मिलाने की प्रथा से ही तौबा कर ली है, लोग दूर से ही हाथ जोड़कर प्रणाम या नमस्ते कर बात कर रहे हैं। बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर भी भीड़भाड़ कम हो रही है। लोगों ने कोरोना के डर से सार्वजनिक समारोहों से तौबा भी कर ली है, जिनसे ऐसे कार्यक्रमों में अब लोगों की उपस्थिति कम दिखाई दे रही हे।
मास्क व सेनेटाइजर का टोटा
कोरोना वायरस डर के चलते ऐहतियाती उपायों में मास्क व सेनेटाइजर का टोटा पड़ गया हैं। दुकानों पर मास्क व अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर के लिए काफी लोग पहुंचने लगे हैं। जिसके कारण इनकी कमी हो गई हैं और जिन दुकानों पर यह उपलब्ध भी है तो वह इनकी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। हुजरात कोतवाली क्षेत्र में स्थित थोक दवा विक्रेताओं की दुकान पर भी इनका कृत्रिम अभाव पैदा कर दिया गया हैं।
स्थिति पर निगाह
ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों विशेषकर ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर व श्योपुर क्षेत्र में जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर निगाह रखे हुये हैं। जहां जिलों के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर प्रत्येक चिकित्सक को ऐसे मामलों में तत्काल उपचार व प्रशासन को सूचना देने के निर्देश दिये गये हैं। रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना के चलते रेलवे टीम को भी अलर्ट किया गया है। वहीं बस स्टेण्डों पर भी ध्यान दिया जा रहा हैं।
केरोना वायरस का भय देखते हुये ग्वालियर चंबल संभाग के प्रत्येक जिले से लेकर ब्लाॅक तहसील स्तर तक प्रत्येक शासकीय व प्रायवेट हाॅस्पीटल में हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही कोरोना उपचार टीमों को भी पूरी ऐहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं।
होली मिलन समारोह पर कोरोना का ग्रहण
कोरोना वायरस का डर आम लोगों को सताने लगा हैं। ग्वालियर अंचल में ही लोग अब सार्वजनिक समारोह व आयोजनों से बचने लगे हैं। ग्वालियर में होली मिलन समारोह, अन्य सामाजिक व पारिवारिक समारोह तक लोगों ने स्थगित या निरस्त कर दिये हैं।
एक मैरिज गार्डन के संचालक अनिल पुनियानी ने बताया कि कोरोना के कारण शहरभर में आयोजन निरस्त होने का सिलसिला जारी है। अधिकांश होली मिलन समारोह स्थगित हो गये हैं। विशेषकर बर्थ-डे पार्टियों तक में फर्क पड़ा है। लोगों ने होटल तक में अपने आयोजन अब रोक दिये हैं।

Share This News :