Homeखास खबरे,वायरल न्यूज़,
बिना Password के भी प्रयोग कर सकते हैं किसी का भी Wifi, ये है सरल तरीका

हमारी जिंदगी में इंटरनेट (internet) का बहुत अहम भूमिका है। खासतौर पर लॉकडाउन की बात करें तो इंटरनेट से ही हमारा कार्य सरल हुआ है। घर पर बंद रहने पर लोग सोशल मीडिया (social media) पर भी खूब एक्टिव हैं व यही वजह है कि हमेशा हर कोई इंटरनेट से ही कनेक्टेड रहना चाहता है। लेकिन कभी-कभी हम ज्यादा डेटा यूज़ करते हैं तो ऐसी स्थिति में हमें वाईफाई की ज़रूरत होती है। ऐसा भी होता है कि कोई शख्स हमारे यहां आता है व वह हमसे अपना वाई-फाई का पासवर्ड शेयर करने को कहता है।कई बार हम खुद भी किसी व के यहां जाते हैं व उसका वाईफाई यूज़ करने की ख़्वाहिश ज़ाहिर करते हैं। लेकिन किसी से उसका वाईफाई पासवर्ड मांगने में झिझक महसूस होती है।

 

कई बार तो होता ये है कि पासवर्ड हम पूछ तो लेते हैं लेकिन वीक सिग्नल की वजह से या किसी कनेक्शन की कठिनाई से वाईफाई डिस्कनेक्ट हो जाता है, व फिर दोबारा पासवर्ड मांगना अच्छा नहीं लगता है। तो क्या आपको पता है कि हम बिना पासवर्ड के भी वाईफाई से कनेक्ट हो सकते हैं। एक उपाय है जिसे अपनाकर न हमें किसी से पासवर्ड को बार-बार मांगने की ज़रूरत पड़ेगी व न ही किसी को पासवर्ड बताने की।

 

इसके लिए हम QR code को स्कैन करने की तकनीक अपनाकर वाई-फाई से जुड़ सकते हैं। ये Android व iOS दोनों यूज़र्स के लिए सरल है। ऐसा करने के लिए आपको कुछ बहुत ही सामान्य से स्टेप्स अनुसरण करने होंगे।

 

एक ये बात नोट करने वाली है कि तमाम ऐसी साइट्स हैं जो कि वाईफाई के नाम व पासवर्ड को QR code में बदल देती हैं। जैसे- www.qrstuff.कॉम and zxing.appspot.कॉम।

Share This News :