Homeअपना शहर ,खास खबरे,
फूलबाग चौपाटी होगी स्मार्ट, खर्च होंगे 1 करोड़ 7 लाख

स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने अब चौपाटी स्थित चाट बाजार को भी अपने प्रोजेक्ट में शामिल किया है। इसे नये ढंग से संवारा जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 1 करोड़ 7 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को 60 दिवसीय चैलेंज प्रोजेक्ट (सिक्स्टी डेज चैलेंज) प्रोजेक्ट नाम दिया है। यानी इसे 60 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसे स्ट्रीट फूड हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें शेफ और दुकान के कर्मचारी साफ और धुले हुए कपड़ों में नजर आएंगे। वे बगैर दस्ताने पहने खाना पका और परोस नहीं सकेंगे। दुकानों पर ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए हैंड वॉश सुविधा भी रहेगी और पीने के लिए स्वच्छ व फिल्टर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। वातावरण को स्वच्छ तथा आकर्षक बनाने के लिये हरियाली और बच्चों के खेलने के लिये भी उचित स्थान विकसित किया जाएगा। सीईओ जयति सिंह का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Share This News :