Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
क्या कोरोना का टीका लगवाना अनिवार्य है, पढ़िए आपके मन में उठ रहे ऐसे हर सवाल का जवाब

दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शुरू होने जा रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि भारत में ही बनी वैक्सीन के टीके वैज्ञानिकों की मंजूरी के बाद अब लोगों को लगाई जा रही है। सरकारों ने अपने स्तर पर पुख्ता तैयार कर ली है। डॉक्टर भी पूरी तरह से तैयार हैं। इस बीच, आम जनता के मन में इस टीकाकरण अभियान (Covid-19 Vaccination) को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं। कोरोना का खौफ अभी भी लोगों के मन में है और यही Covid-19 Vaccination के दौरान नजर आ सकता है। यहां जानिए Covid-19 Vaccination से जुड़े हर उस सवाल का जवाब जो आप चानना चाहते हैं-नहीं, यह टीकाकरण का पहला चरण है। इस चरण में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही फ्रंट लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है। आम जनता के लिए अगले चरण का ऐलान होगा। इस चरण में 50 साल से ऊपर के उन मरीजों को भी टीके लगाए जा रहे हैं, जो बीमार हैं।हां, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कह चुके हैं कि देशभर में कोरोना वैक्सीन फ्री रहेगी। वहीं राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर कोरोना वैक्सीन फ्री कर रही हैं।

Share This News :