Homeव्यापार ,खास खबरे,
रतन टाटा छोड़ सकते हैं चेयरमैन पद, वाडिया ने दर्ज कराया केस

साइरस मिस्त्री को पिछले दिनों अचानक टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाने वाले रतन टाटा भी टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन का पद छोड़ सकते हैं. ट्रस्ट ने बाहरी कंसल्टेंट से नए चेयरमैन के चुनाव को लेकर सलाह मांगी है. इस ट्रस्ट की 108 अरब डॉलर (तकरीबन 7,327 अरब रुपये) की पूंजी वाले टाटा समूह में 66 फीसदी की हिस्सेदारी है.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार, अगले साल के बीच तक टाटा समूह के नए चेयरमैन की तलाश पूरी कर ली जाएगी. रतन टाटा के करीबी आरके कृष्ण कुमार के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार ट्रस्ट का नया चेयरमैन भारतीय ही होगा.

मिली जानकारी के अनुसार टाटा ट्रस्ट का समूह की लिस्टेड कंपनियों में 41 अरब डॉलर का निवेश है. पद छोड़ने के बाद भी रतन टाटा एक अहम सदस्य बने रहेंगे. टाटा ट्रस्ट्स से इस्तीफे से उन सवालों पर भी लगाम लग जाएगी, जिनमें कहा जा रहा था कि रतन टाटा ने टाटा संस के नेतृत्व को छोड़कर भी पीछे से कमान संभाल रखी थी.

Share This News :