Homeअपना शहर ,खास खबरे,
नगर निगम ने विभिन्न जगह कराया पौधरोपण, वायुदूत एप डाउनलोड कराकर दी सरंक्षण की जिम्मेदारी

ग्वालियर ।नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्रीन ग्वालियर की परिकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है तथा रुक रुक कर हो रही बारिश के साथ ही निगम के पौधारोपण अभियान में तेजी आई है और शहर के नागरिक भी पर्यावरण के प्रति जागरुक होकर स्वयं पौधारोपण और उनके संरक्षण के लिए आगे आ रहे हैं।  

      नोडल अधिकारी पार्क श्री मुकेश बंसल ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत आज मंगलवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की मधुबन इंन्क्लेव कॉलोनी में 50 पौधे अशोक, अर्जुन, आंवला, अमलतास आदि के रोपे गए। इसके साथ ही 15 वायूदूत एप्प डाउनलोड कराकर इन पौधों का सरंक्षण का दायित्व श्री जेपी अवस्थी को सौंपा गया। वहीं कैलाश नगर जनमित्र केंद्र जोन 14 पर 25 पौधे अशोक, शीशम, टिकोमा, नीम आदि पौधांे का रोपण करवाया गया तथा 20 वायुदूत एप्प डॉउनलोड कराकर। इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी श्री मनीष स्वामी, श्री एस के दीक्षित को दी गई। इसके साथ ही जोन 8, 9, 10 के अंतर्गत पंचशील नगर पार्क में रहवासियों के सहयोग से पाकर नीम और शीशम के 55 पेड लगाए गए। इस अवसर पर उद्यान पर्यवेक्षक श्री दिनेश कुशवाह, श्री अंकित परिहार उपस्थित रहे। 

      पौधरोपण की श्र्ंखला में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के बिरला नगर लाइन नंबर 3 पार्क में अर्जुन अमलतास कचनार नीम गुलमोहर कदम आदि के 50 पौधे लगाकर संरक्षण की जिम्मेदारी क्षेत्रीय नागरिकों को दी गई। इसके साथ ही फूलबाग गुरुद्वारा के समीप गोलंबर पर इनरबी और हवेलिया की हेज भरवाई गई। इस अवसर पर उद्यान पर्यवेक्षक श्री राजकुमार राजावत और श्री अनिल धाकड को दी गई।

Share This News :