Homeअपना शहर ,slider news,
रेलवे ने बदले गलत जानकारी देने वाले इंडक्टर

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर लगे नए कोच इंडक्टरों द्वारा गलत जानकारी देने पर रेलवे द्वारा सभी नए कोच इंडक्टरों को बंद कर दिया गया है। अब महज पुराने कोच इंडक्टर ही प्लेटफार्म पर चालू है जो कि ट्रेन के आने से पहले यात्रियों को सही जानकारी एकत्रित करा रहे है।
दरअसल कुछ दिनों पहले रेलवे द्वारा पुराने कोच इंडक्टरों के साथ प्लेटफार्म नम्बर एक के पिलरों पर नए कोच इंडक्टर भी लगवा दिए थे लेकिन नए व पुराने दोनों कोच इंडक्टरों का आपस में तकनीकी तालमेल ना होने के कारण दोनो इंडक्टर गलत जानकारी दर्शित कर रहे थे।  à¤¯à¤¾à¤¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ की इस परेशानी को देखते हुये रेलवे ने फिलहाल कोच इंडक्टरों में तकनीकी तालमेल ना होने तक नए कोच इंडक्टरों को बंद कर दिया गया है। अब केवल पुराने कोच इंडक्टर ही चालू रह गए है जो कि यात्रियों को ट्रेन के आने से पहले कोचों की सही जानकारी प्रदर्शित करा रहे है।

Share This News :