Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
भाजपा ने मेले का स्तर गिराया: रमेश अग्रवाल

ग्वालियर। कांग्रेस के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने आज संभागीय आयुक्त एवं माधवराव सिंधिया मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष एस.एन. रूपला से पूर्व विधायक रमेश अगव्राल के नेतृत्व में भेंट कर 110 साल पुराने ग्वालियर व्यापार मेले मेले भाजपा सरकार द्वारा की जा रही दुर्दशा सुधारने के लिये प्रस्ताव दिया। 
पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने संभागीय आयुक्त एस.एन. रूपला को प्रस्ताव देते हुए कहा कि 1905 में प्रथम कै. माधवराव सिंधिया द्वारा ग्वालियर अंचल में व्यापारिक, कृषक, व्यवसायी कारोबार को बढ़ाये जाने के उदेश्य से ग्वालियर मेले की स्थापना की गई थी, इस मेले को बुलंदियों पर पहुचांने के लिये कै. माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर टे्रड फेयर के रूप में स्थापित कर भारत की अनेक व्यापारियों केा ग्वालियर मेले में प्रतिवर्ष आने का रास्ता सुलभ किया था लेकिन इन 13 सालों में भाजपा की प्रदेश सरकार स्थापित होने के बाद इस मेले का स्वरूप दिन प्रतिदिन अव्यवस्थाओं का शिकार होता जा रहा है। भाजपा के 13 साल के शासन काल में ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले केा भाजपा सरकार के तीन मुख्यमंत्री उमा भारती, बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह चौहान ने इसकी आन बान शान को ठेस पहुंचाई है और टेक्स छूट समाप्त करके इस मेले की भाजापाई करण करके इसकी भव्यता को नष्ट किया है इसे सुधारा जाना चाहिये। 
ज्ञापन देने वालो में पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व विधायक रामवरन सिंह गुर्जर, मप्र कंाग्रेस कमेटी के सचिव उदय वीर सिंह, पूर्व सचिव सुरेन्द्र शर्मा, मप्र कंाग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य महाराज सिंह पटेल, वरिष्ठ नेता बालखांडे, जिला उपाध्यक्ष इस्माईल खां पठान, अशोक प्रेमी, श्रीमती कमलेश कौरव, संगठन प्रभारी महामंत्री लतीफ खां मल्लू आदि सम्मलित थे। 

Share This News :