Homeखास खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भारतीय संस्कृति के बारे मे कह दी यह बड़ी बात

दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण व बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा के समापन अवसर पर पहली बार पण्डोखर सरकार श्री गुरुशरण जी व बागेश्वर धाम सरकार पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक मंच पर नजर आए। इस धार्मिक अनुष्ठान के सूत्रधार व प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने सफल आयोजन के लिए दतियावासियों सहित सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संत समाज के कारण ही हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता आज तक सुरक्षित है।

गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पण्डोखर सरकार श्री गुरुशरण जी महाराज व बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्णशास्त्री दोनों एक साथ इस धार्मिक महानुष्ठान में उपस्थित है। आप दोनों संत तो हारे का सहारा है। जो भी परेशान है, बीमारी से परेशान हैं आप की शरण में आता है। आप की शरण में आने भर से उसके कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो मनुष्य की व्यथा और हनुमंत कथा अनंत है,लेकिन जो इसे समझ गया वो आप जैसा संत है। संत का आना और बसंत का आना एक जैसा है। बसंत जब आता है तो प्रकृति हंसती हैं और जब संत आते हैं तो हमारी संस्कृति, सभ्यता हंसती हैं, फलती-फूलती हैं।

Share This News :