Homeमनोरंजन ,
लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ को देखने क्यों नहीं पहुंच रहे दर्शक

‘लाल सिंह चड्ढा‘ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। 11 अगस्त को आमिर खान की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसके साथ अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन‘ ने भी दस्तक दी। दोनों ही फिल्मों को समीक्षकों से मिले जुले रिएक्शन मिले। पहले दिन ‘लाल सिंह चड्ढा‘ और ‘रक्षा बंधन‘ की कमाई उम्मीद से कम रही लेकिन दूसरे दिन दोनों ही फिल्में दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकामयाब रहीं। सोशल मीडिया पर उन्हें बायकॉट का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ये बायकॉट का असर है।

गुरुवार को रक्षाबंधन के त्योहार की छुट्टी की वजह से भी ठीक-ठाक संख्या में दर्शक पहुंचे लेकिन शुक्रवार को हालत ऐसी रही कि कई जगह शोज कैंसिल करने पड़े। वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैकिंग एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि खराब प्रदर्शन की वजह से सिनेमा मालिकों ने ‘लाल सिंह चड्ढा‘ और ‘रक्षा बंधन‘ दोनों के शोज कैंसिल कर दिए हैं।   

सैकड़ों शोज रद्द किए गए


ट्रेड सूत्र ने कहा, ‘दोनों फिल्मों को देशभर में लगभग 10 हजार शोज के साथ रिलीज किया गया। ओपनिंग डे पर भी अधिकतम शो में ऑक्यूपेंसी 10 से 12 लोगों तक ही रही। जिसकी वजह से एक्जीबिटर्स ने फैसला लिया कि दोनों ही फिल्मों के शोज कम किए जाएं जिससे कम शो में दर्शकों की संख्या बढ़ाई जा सके।‘ 

Share This News :