Homeअपना शहर ,खास खबरे,slider news,
भाजपा की नोट बंदी बनी जी का जंजाल : कांग्रेस

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व रमेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 6 के अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में आज जनआक्रोश रैली राम मंदिर चौराहा से प्रांरभ होकर पाटनकर बाजार, दौलतगंज, सूर्यनारायण मंदिर, जीवाजी चौक महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, होते हुए राममंदिर चौराहा पर समाप्त हुई। 
राममंदिर चौराहा पर जनआक्रोश रेली को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व विधायक रमेश अगव्राल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी जी का जंजाल बन गई है, जिसके कारण प्रतिदिन महाराज बाड़े पर मकान बनाने वाल, पुताई एवं अन्य छोट-छोटे कार्य करने वाले लगभग 5 हजार मजदूर इस नोट बंदी के कारण पलायन कर गये है। और रोजमर्रा के सामग्री बेचकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब, मजदूर वर्ग को सब्जी रोटी दाल खाने के लिये मोहताज होना पड़ रहा है। लगातार देश में बैंकों, एटीएम के सामने बढ़ रही कतारों में लगे बुजुर्ग, महिला, युवा, परेशान हो गये है, क्योंकि घर चलाने के लिये, कारोबार करने के लिये स्कूल कॉलेजो की फीस जमा करने के लिये धन की आवश्यक्ता होती है।  
जनआक्रोश रैली में पूर्व प्रदेश सचिव सुरेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ नेता महाराज सिंह पटेल, बालखांडे, उपाध्यक्ष काशीराम देहलवार, मीरा शर्मा, संगठन प्रभारी महामंत्री लतीफ खां मल्लू, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, सरोज मिश्रा, अनिल गुप्ता, जेएच जाफरी, भारत रत्नाकार, पूर्व महामंत्री मोहन माहेश्वरी, शील खत्री, संगठन मंत्री मीनू परिहार, अनवर दाउद, पुरूषोत्तम भार्गव, प्रवक्ता आनंद शर्मा, गुड्डू वारसी, सत्येन्द्र शर्मा आदि सम्मलित थे। 

Share This News :