Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
एनआईए ने संदिग्ध से ग्वालियर में की पूंछताछ

ग्वालियर ।गजवा ए हिंद के माडयूल को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की एक टीम ने ग्वालियर में भी छापा मारा। यहां बहोड़ापुर क्षेत्र में एक संदिग्ध से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई। अभी तक की जानकारी के अनुसार बिहार में गजवा ए हिंद मॉड्यूल से जुड़े कुछ लोग पहले पकड़े गए थे। उनसे इंटरनेट व काल के जरिये ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के भी जुड़े होने की सूचना थी। जिसके तहत ग्वालियर भी टीम पहुंची और संदिग्ध युवक से पूछताछ की गई।

 

एनआईए की टीम बुधवार शाम को ग्वालियर पहुंच गई थी। इसके बाद ग्वालियर पुलिस से संपर्क किया। गुरुवार सुबह बहोड़ापुर थाने के फ़ोर्स के साथ टीम संदिग्ध युवक के घर पहुंची। यहां करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद टीम रवाना हो गई। युवक की गिरफ़्तारी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

एनआईए ने जारी किया बयान

 

एनआईए द्वारा जारी बयान के अनुसार जुलाई 2022 के 'ग़ज़वा-ए-हिंद' मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए, NIA ने आज 3 राज्यों में 8 संदिग्धों के घरों पर छापे मारे और तलाशी ली, जिसमें नागपुर (महाराष्ट्र) में 4 स्थान और ग्वालियर एक-एक स्थान शामिल है। मध्य प्रदेश, और गुजरात के वलसाड, सूरत और बोटाड जिले। डिजिटल उपकरणों (मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड) और दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। जुलाई 2022 में थाना फुलवारीशरीफ में पाकिस्तान से संचालित और नियंत्रित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा शुरू किए गए व्हाट्सएप ग्रुप 'गज़वा-ए-हिंद' के एडमिन मरघूब अहमद दानिश ताहिर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। मरघूब ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और बीआईपी मैसेंजर सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'गजवा-ए-हिंद' समूह बनाए थे।

Share This News :