Homeअपना शहर ,slider news,
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने से गुस्सा:सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, सरकार की अर्थी निकाली और पुतला दहन किया

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने से गुस्सा है। ग्वालियर में कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए और केन्द्र की मोदी सरकार की अर्थी निकालकर फूलबाग चौराहा पर अर्थी सहित पुतले को अग्नि दी। इतना ही नहीं भाजपा व मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क पर कांग्रेस के उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात था।उधर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में हजीरा से चार शहर का नाका तक पद यात्रा कर प्रदर्शन किया गया .

पुलिस ने अर्थी व पुतला छीनने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेसी अर्थी और पुतला को जलाने में कामयाब रहे हैं। यहां कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि भाजपा की केन्द्र सरकार राहुल को संसद से बाहर रखना चाहती है। भाजपा राहुल से डर गई है। उनके सवालों के जवाब नहीं है।ग्वालियर में भी शुक्रवार शाम को राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म करने के फैसले को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। शहर के पड़ाव स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से फूलबाग चौराहे तक केंद्र सरकार की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्थी निकाली। कांग्रेसियों को रोकने के लिए काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात था। पुलिस ने वाटर कैनन से पानी फायर किया अर्थी की छीना झपटी भी की, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता केन्द्र की भाजपा सरकार की अर्थी सहित पुतला जलाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा था और जमकर नारेबाजी की है।
केन्द्र सरकार विपक्ष के दमन पर उतर आई है
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि जिस तरह से मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है। उससे लगता है सरकार विरोधियों के दमन पर उतारू है। लोकसभा स्पीकर सरकार का मुखौटा बने हुए हैं। मोदी सरकार का डर बता रहा है कि वह महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले राहुल गांधी से कितनी डरी हुई है। एक दिन पहले कोर्ट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराया जाता है और दूसरे दिन उनकी सदस्यता लोकसभा से खत्म कर दी जाती है, लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी को इस कार्रवाई का अंजाम भुगतना होगा। देश की जनता अब महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी को लेकर आक्रोश से भर गई है।

Share This News :