Homeअपना शहर ,slider news,
दो केंद्रीय मंत्रियों में छिड़ा शीत युद्ध ,समर्थक आमने -सामने

 भाजपा में ग्वालियर का सियासी पारा गरमाया हुआ है .दो केंद्रीय मंत्रियों में छिड़े शीत युद्ध के कारण समर्थक आमने -सामने है.ग्वालियर प्रदेश की राजनीती का निर्णायक केंद्र माना जाता है .जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा में एंट्री हुई है और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद  उनका दखल बड़ा है ,तब से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुखर हुए हैं .दोनों के समर्थक एक दूसरे के कार्यक्रमों का बहिस्कार करते हैं .अभी महाराज बाड़े पर हुई एक आभार सभा में गुटबाजी साफतौर पर दिखाई दी .सिंधिया समर्थकों  का कहना है की जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने कार्यक्रम से पहले  प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होने दी ,भीड़ जुटाने के लिए भी कोई प्रयास नहीं किया .यहाँ तक की झंडे भी मंच पर नहीं लगने दिए .अख़बारों में विज्ञापन से लेकर सारा खर्चा सिंधिया समर्थकों ने आपस में चंदा कर के किया .अब इसे क्या कहा जाये .गुटबाजी या आपसी समन्वय .

Share This News :