Homeअपना शहर ,slider news,
दतिया से इन शहरों के लिए विमान उड़ेंगे

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया से हवाई सेवा शुरू होगी। आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) के अंतर्गत दतिया से भोपाल और खजुराहो के लिए फ्लाइट चलाई जाएगी। निजी विमानन कंपनी द्वारा फ्लाइट का संचालन होगा।

विधानसभा चुनाव से पहले दतिया को ये सौगात मिलने जा रही है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों से भी हवाई सेवा शुरू करने पर विचार चल रहा है। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रीजलन कनेक्टविटी स्कीम के अंतर्गत इसे स्वीकृति दी है।

इसी तरह ग्वालियर से बेंगलुरु और जबलपुर से हैदराबाद के लिए इस योजना के तहत हवाई सेवाएं संचालित है। फ्लाई विंग विमानन कंपनी द्वारा मिड साइज 19 सीटर विमान की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह विमान दतिया से खजुराहो और दतिया से भोपाल उड़ान भरेगा। नरोत्तम मिश्रा दतिया से हवाई सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसमें रुचि दिखाते हुए दतिया से हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को शीघ्र ही स्वीकृति दे दी है।वर्तमान में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट पर लागू है। इन एयरपोर्टों से यात्री विमान के उड़ान भरने पर जो यात्री सीटें रिक्त रह जाती हैं, उन पर सरकार सब्सिडी देती है। इससे विमान संचालन कंपनियां रिक्त सीटों से होने वाली हानि से प्रभावित नहीं होती हैं।

Share This News :