Homeअपना शहर ,slider news,
प्रदर्शन : कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी

ग्वालियर में शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म करना, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर शहर जिला कांग्रेस के आव्हान पर कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस द्वारा लगाये बैरीकेट्स को कांग्रेस कार्यकर्त्ता केदार कंसाना ने सबसे पहले पार किया,

इसके बाद कांग्रेस नेता साहबसिंह गुर्जर ने बैरीकेड्स के ऊपर से छलांग लगा दी। पुलिस ने साहबसिंह गुर्जर व अन्य कांग्रेसियों को वापस कार्यकर्त्ताओं के बीच भेज दिया। हंगामा के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी व बहस भी हुई है।हंगामा के दौरान जहां कांग्रेस कार्यकर्ता बैरीकेड्स छलांग लगाकार पार कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे वहीं कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ओर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के साथ आये कांग्रेस कार्यकर्त्ता भाजपा सरकार से काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे थे। वह बैरीकेट्स जम्प करने का लगातार प्रयास कर रहे थे इसी को लेकर कार्यकर्त्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई। आखिर में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
एसडीएम विनोद सिंह को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ता को बीच में रोक कर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, विधायक सतीश सिकरबार, प्रवीण पाठक, डबरा से विधायक सुरेश राजे, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा, हैवरनसिंह कंसाना आदि कार्यकर्त्ताओं के साथ मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने से पहले जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा को ज्ञापन को पढ़कर सुनाया और एसडीएम विनोद सिंह को सौंप दिया। ज्ञापन में शहर कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों का उल्लेख किया गया था।
भीषण गर्मी और धूप में धरने पर बैठे कांग्रेसी
कार्यकर्त्ता और पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी को लेकर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा, साहबसिंह गुर्जर, जसवंत सेजवार अपने समर्थकों के साथ वहीं दूसरी और महिलायें भी धरना पर बैठकर नारे बाजी करती रहीं। इस दौरान काफी गर्मी और तेज धूप थी, लेकिन कांग्रेसी हिम्मत के साथ डटे रहे। काफी देर तक हंगामा चला उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की समझाइश के बाद कांग्रेसी धरना से उठे और वापस लौटे।

Share This News :