Homeदेश विदेश ,व्यापार ,खास खबरे,
डिजिटल भुगतान की किसी भी समस्या के लिए अब डायल करें 14444, जल्द शुरू होगी हेल्पलाइन

डिजिटल बैंकिंग बढ़ने के साथ ही इससे जुड़ी समस्याओं में भी इजाफा होने लगा है। इसी दिक्कत को देखते हुए सरकार जल्द ही इससे जुड़ा एक हेल्पलाइन नंबर लाने पर विचार कर रही है। देशभर में डिजिटल भुगतान से जुड़े किसी भी समस्या, संशय या सवाल का जवाब देने के लिए एक नई हेल्पलाइन ‘14444’ की तेजी से तैयारी चल रही है। उद्योग संगठन नासकॉम, दूरसंचार कंपनियों व नीति आयोग ने इसके लिए हाथ मिलाया है।

डिजिटल भुगतान पर मुख्यमंत्रियों की समिति की चौथी बैठक के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने कहा कि आईटी उद्योग के संगठन नासकॉम, दूरसंचार कंपनियों व आयोग मिलकर एक हेल्पलाइन तैयार कर रहे हैं जो डिजिटल भुगतान से जुड़े सवालों का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर जल्द ही परिचालन में आएगा।

समिति के समन्वयक चंद्र बाबू नायडू ने देशभर में नकदी रहित भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख पीओएस मशीनें आयात करने के प्रयास किए जा रहे हैं। नायडू ने कहा कि देश में डिजिटल भुगतान आंदोलन पर अंतरिम रपट सप्ताह भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी जाएगी। नायडू ने कहा कि देश में प्रोत्साहनों के जरिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए टिकाऊ व दीर्घकालिक नीति की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि समिति चाहेगी कि कार्ड के जरिए भुगतान पर देय प्रोत्साहन 31 दिसंबर के बाद भी जारी रहें।

Share This News :