Homeअपना शहर ,slider news,
साध्वी ऋतंभरा ने महाआर्यमन सिंधिया को दिया आशीर्वाद

शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र में सिंधिया समर्थक नेता और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने जब धार्मिक कथा का आयोजन किया तो इस कथा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन भी पहुंचे। पूर्व विधायक जसवंत जाटव द्वारा करैरा में आयोजित की जा रही कथा में सुप्रसिद्ध कथावाचक साध्वी ऋतंभरा यहां पर कथा वाचन कर रही हैं। इसी दौरान साध्वी ऋतंभरा की कथा सुनने के लिए महाआर्यमन भी पहुंचे। इस दौरान महाआर्यमन ने साध्वी ऋतंभरा की कथा को सुना। जब वह व्यासपीठ के नजदीक पहुंचे तो साध्वी ऋतंभरा का आशीर्वाद लिया। साध्वी ऋतंभरा ने महाआर्यमन सिंधिया को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर महाआर्यमन के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।महाआर्यमन ने विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ा दी हैं गतिविधियां...
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया ने ग्वालियर अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। आने वाले कुछ महीने में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों से पहले ज्योतिरादित्य के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया ने ग्वालियर अंचल में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। खासकर ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के कई विधानसभा क्षेत्रों में वह जा रहे हैं।इसी क्रम में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली करैरा विधानसभा में आयोजित साध्वी ऋतंभरा की कथा के आयोजन में भाग लिया और यहां पर उनकी कथा सुनी। इसके अलावा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोहरी विधानसभा क्षेत्र में भी एक क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में बीते दिनों उन्होंने भाग लिया था। इस क्रिकेट कार्यक्रम में यहां सिंधिया समर्थक पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र ने उन्हें आमंत्रित किया था। यहां पर क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को उन्होंने पुरस्कार वितरित किए थे। कुल मिलाकर देखा जाए तो महाआर्यमन सिंधिया ने धार्मिक और क्रिकेट आयोजनों में भाग ले करके अपनी गतिविधियां बढ़ाई हैं।

Share This News :