Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
स्वर्ण रेखा नदी के विकास के लिए ग्वालियर के तमाम लोगों से इसे जन आंदोलन बनाने की अपील

ग्वालियर : स्वर्णरेखा बचाओ आंदोलन समिति एक्टिविस्ट एडवोकेट विश्वजीत रतानिया ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी कि , ग्वालियर शहर के लोगों को पानी का अधिकार दिलाने के लिए स्वर्णरेखा नदी को पुनर्जीवित करने के लिए, नदी के तल को कच्चा करने के लिए यह लड़ाई वे माननीय न्यायालय के माध्यम से लड़ रहे हैं l स्वर्णरेखा नदी की पिछली सुनवाई में माननीय न्यायालय ने स्पष्ट तौर पर टिप्पणी की थी कि , ग्वालियर शहर की इस नदी को पुनर्जीवित करने के लिए ग्वालियर शहर के तमाम बुद्धिजीवी लोगों को इसमें भागीदार बनाया जाए एवं इसे जन आंदोलन के रूप में विकसित किया जाए और अपने आदेश में माननीय न्यायालय ने 4 जुलाई तक ग्वालियर कलेक्टर ,नगर निगम आयुक्त ,जल संसाधन विभाग के संयुक्त रोड मैप नदी के विकास के लिए तलब किया है l 

एडवोकेट विश्वजीत रतानिया ने न्यायालय के इस आदेश को जन-जन तक पहुंचाने और इस आदेश को शहरवासियों के सहयोग से पूरा करने इस प्रेस वार्ता के माध्यम से अपील भी की है l

Share This News :