Homeअपना शहर ,slider news,
सिंधिया -प्रभात झा समेत कई बड़े नेताओं को भाजपा से चुनाव लड़ाने की योजना

भोपाल | भारतीय जनता पार्टी आगामी बिधानसभा चुनाव में कई बड़े चेहरों को चुनाव मैंदान में उतरने की योजना बना रही है.सूत्रों का कहना है की पार्टी में इस विषय पर मंथन  चल रहा है .बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पिछोर से ,पूर्व सांसद प्रभात झा को लहार से ,भिंड से पूर्व सांसद डॉ.रामलखन  सिंह को उनके पुत्र की जगह पर टिकिट देने की तैयारी चल रही है| इसी तरह पूर्व बिधायक गजराज सिंह सिकरवार को सुमावली से टिकिट देने पर पार्टी में एक रणनीति के तहत योजना बनाई जा रही है |वर्तमान मंत्रियों के टिकिट काटकर  पुराने मंत्रियो और नए चेहरों को लाने की कवायद चल रही है |भाजपा इस चुनाव में पुर्ननियोजित तरीके से उम्मीदवार चयन में दिमाग लगा रही है .बड़े चेहरों में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ,पूर्व मंत्री जयभान सिंह पबैया , पूर्व राज्य्पाल कप्तान सिंह सोलंकी ,पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ,पूर्व मंत्री अजय विश्नोई,पूर्व मंत्री माया सिंह  समेत कई और भी नाम हैं ,जिन्हे चुनाव मैदान में उतरा जा सकता  है |खबर है की चुनाव में टिकिट देने के लिए उम्र  का बंधन को भी हटाया जा रहा है |

Share This News :