Homeदेश विदेश ,खास खबरे,वायरल न्यूज़,slider news,
डिजिटल लेनदेन के लिए भीम ऐप! मोदी बोले- अब आपका अंगूठा बनेगा आपका बैंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ाना देने के लिए शुरू किए गए डिजिधन मेले में आज डिजिधन व्यापार योजना और लकी ग्राहक योजना के पहले विजेताओं की घोषणा की. राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टोडियम में आयोजित इस डिजिधन मेले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उज्ज्वल भारत की नींव को मजबूत करने में लगी है.

 

पीएम मोदी ने कहा कि लकी ड्रॉ में से 4 विजेताओं को वो अपने हाथों से सम्मानित करके गर्व महसूस करेंगे. डिजिटल लेन-देन को लेकर मेगा लकी ड्रॉ 14 अप्रैल को निकाला जाएगा. लकी ड्रॉ के साथ ही पीएम मोदी ने ऐलान किया कि डिजिटल लेन-देन के लिए सरकार ने 'भीम' नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप बिना इंटरनेट के काम करेगा. पीएम ने बताया कि कुछ दिनों में आपका अंगूठा ही आपका बैंक बन जाएगा, हर काम अंगूठे की पहचान से होगी.

अब केवल आने की होती है चर्चा
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज पैसा जाने की नहीं आने की चर्चा होती है. खबर ये छपती है कि आज कितना आया और 3 साल पहले ये खबर छपती थी कि कितना गया. ये बदलाव का है नतीजा है कि जब से केंद्र में सरकार बदली है तभी से आने की केवल खबरें बन रही हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी को लेकर कुछ लोगों का आरोप है कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया. पीएम मोदी की मानें तो यही चुहिया धीरे-धीरे देश को खोखला कर रही थी और इसी को बाहर निकालना था.

राष्ट्र को फिर संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
बता दें कि नोटबंदी को 50 दिन बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल से पहले 31 दिसंबर को एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री 31 दिसंबर की शाम 7:30 बजे अपने इस संबोधन में काले धन के खिलाफ लड़ाई और नोटबंदी से जुड़ी कुछ नई घोषणाएं कर सकते हैं. इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों के लिए टैक्स सिस्टम में सुधार और छोटे कारोबारियों व किसानों के लिए राहत की बड़ी योजनाओं के ऐलान की भी उम्मीद की जा रही है.

पिछली बार 8 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने काले धन पर प्रहार के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करने की घोषणा की थी. लोगों को अपने पुराने नोट बैंकों में जमा कराने के लिए सरकार ने 31 दिसंबर तक का वक्त दिया था, जो कि अब खत्म होने जा रहा है.

बेनामी संपत्ति पर हो सकता प्रहार
वहीं नोटबंदी के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री कई बार कह चुके हैं कि कालेधन के बाद अब बेनामी संपत्ति पर प्रहार किया जाएगा. रेडियो पर प्रसारित अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री ने इस बाबत साफ इशारा किया था. इस वजह से 31 दिसंबर के इस संबोधन में बेनामी संपत्ति के खिलाफ भी कुछ बड़े फैसलों उम्मीद है.

 

Share This News :