Homeव्यापार ,खास खबरे,वायरल न्यूज़,
शेयर बाजार ने 2016 को 260 अंकों की उछाल के साथ कहा गुडबाय

साल के आखिरी कारोबारी दिन देश के शेयर बाजार में रौनक दिखाई दी. नवंबर में लागू नोटबंदी के बाद लगातार लड़खड़ाता बाजार आखिरी दिन 260 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं 50 प्रमुख शेयरों का इंडेक्स निफ्टी भी 82 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ. कारोबार में रौनक सिर्फ बाजार तक सीमित नहीं रही. साल के आखिरी कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपये ने भी मजबूती कायम रखी.

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 260.31 अंकों की तेजी के साथ 26,626.46 पर और निफ्टी 82.20 अंकों की तेजी के साथ 8,185.80 पर बंद हुआ.गौरतलब है कि साल के पहले कारोबारी दिन 1 जनवरी 2016 को सेंसेक्स 26,161 के स्तर पर था. गुरुवार 30 दिसंबर 2016 को साल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 465 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ.

 

सेंसेक्स
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 75.36 अंकों की बढ़त के साथ 26,441.51 पर खुला और 260.31 अंकों या 0.99 फीसदी तेजी के साथ 26,626.46 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,678.60 के ऊपरी और 26,406.53 के निचले स्तर को छुआ.

निफ्टी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.05 अंकों की बढ़त के साथ 8,119.65 पर खुला और 82.20 अंकों या 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 8,185.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,197.00 के ऊपरी और 8,114.75 के निचले स्तर को छुआ

कच्चा तेल
भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत गुरुवार को 54.55 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह बुधवार को दर्ज कीमत 54.49 डॉलर प्रति बैरल से अधिक रहा. रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत गुरुवार को घटकर 3716.49 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि बुधवार को यह 3717.73 रुपये प्रति बैरल थी.

रुपया
रुपया गुरुवार को मजबूत होकर 68.12 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बुधवार को यह 68.23 रुपये प्रति डॉलर था.

Share This News :