Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
विधायक प्रीमियर क्रिकेट लीग का महापौर ने किया भव्य शुभारंभ ,उमड़ा जन सैलाब

ग्वालियर : विधायक प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 का आज शाम 7 बजे एम.एल.बी मैदान में शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने की एवं विशिष्‍ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं व्यवसायी मुकेश अग्रवाल, पारस जैन, वरिष्‍ठ नेता साहब सिंह गुर्जर एवं पूर्व विधायक सत्‍यपाल सिंह सिकरवार 'नीटू' मंचासीन रहे। शुभारंभ के अवसर पर टूर्नामेंट में शामिल हो रही 218 टीमें एक साथ एम.एल.बी. खेल मैदान में पहुॅची, इसके साथ ही मैदान मे हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। विधायक प्रीमियर क्रिकेट लीग की शुरूआत रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड कर की गई, कार्यक्रम के विशिष्‍ट अतिथि मुकेश अग्रवाल, पारस जैन एवं साहब सिंह गुर्जर ने टूर्नामेंट आयोजक विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार की जमकर तारीफ की। 

 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने खिलाडियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल हम सभी के जीवन के लिए बहुत अच्छा होता है, क्योंकि ये हमें स्वस्थ्य वातावरण में सामान्य शारीरिक गतिविधियों में शामिल करता है। खेल का वातावरण खिलाड़ियों के लिए बहुत ही प्रतियोगी और चुनौतिपूर्ण हो जाता है, इसलिए वे चुनौतियों को सामने रखकर उन पर ध्यान केंद्रित करते हैं। एक व्यक्ति की शारीरिक सुन्दरता उसके लिए मानवता निर्माण में सहायक होती है। खेल खेलना हमें पूरे जीवनभर बहुत से तरीकों से मदद करता है, खेल अनुशासन सीखाते हैं।

 कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलों की क्रियाएं हमारे लिए बहुत प्रकार के सकारात्मक अवसर लाती है। इसमें बहुत सी समस्याएं भी आती है हालांकि, वे इतना अधिक मायने नहीं रखती। खेल गतिविधियों में भाग लेना व्यक्ति की उपलब्धियों को बढ़ाता है। जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है हालांकि, ये उनकी गतिशीलता और उस अनुभव पर अधिक निर्भर होता है जो उनके पास पहले से होता है। किसी भी खेल में रुचि, पूरे विश्वभर में पहचान और जीवन भर के लिए उपलब्धि प्रदान कर सकती है। खेल की चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की अन्य चुनौतियों से निपटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सिखाता है।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि कुछ खिलाड़ी खेलों में अपने बचपन से ही, कुछ भगवान के उपहार के रुप में जन्म से ही रुचि रखते हैं हालांकि, उनमें से कुछ लोग किसी विशेष खेल में अपनी रुचि बनाते हैं ताकि वो जीवन में धन और प्रसिद्धि प्राप्त कर सकें। हम में से कुछ को अपने माता-पिता, अध्यापकों या प्रसिद्ध खिलाड़ी से प्रेरणा प्राप्त करने और प्रोत्साहित होने की आवश्यकता होती है हालांकि, हम में से कुछ को ये प्रेरणा भगवान से उपहार के रुप में प्राप्त होती है। खेलों में रुचि रखने वाले एथलीट अपने सबसे अच्छे प्रयासों के साथ खेलते हैं, चाहे फिर वो हारे या जीतने से वंचित रह जाए, पर वे कभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों को करना नहीं छोड़ते। वे पहले से ही इस वास्तविकता को जानते हैं कि, वे कुछ खेलों को जीतेगें और कुछ को हारेंगे भी। सफलता पाने के लिए वे पूरे जीवनभर बहुत ही अनुशासित रहते हैं और समय पर तैयार होते हैं। वे अपने खेल के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ नियमित अभ्यास करते हैं। आज के मैच में इलोक्ट्रोनिक मिडिया और प्रेस फोटो जर्नलिस्ट की टीम ने अपने ,,अपने मैच जीते । प्रिंट मीडिया टीमों के मैच सुबह के समय तय कर आयोजित किये जायेगे।

Share This News :