Homeअपना शहर ,slider news,
एक पार्टी से -एक परिवार के चार उमीदवार दस बार जीते चुनाव

मध्यप्रदेश की बहुचर्चित राधोगढ बिधानसभा में वर्ष 1977 से वर्ष 2018 तक कांग्रेस पार्टी और एक ही परिवार का दवदवा रहा है.इस सीट पर भाजपा 10 चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है .राधोगढ राज परिवार का जादू मतदाताओं में सर चढ़कर बोलता है .भाजपा ने कई बार कांग्रेस उम्मीदवार की घेराबंदी करने की कोशिश की ,मगर हरबार हार का सामना करना पड़ा .दिग्विजय सिंह इस सीट पर चार बार चुना जीते .दो बार छोटे भाई लक्ष्मण सिंह और दो बार चहेरे भाई मूल सिंह दादा भाई चुनाव जीते .इनके बाद वर्ष 2013 और 2018 में दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह ने जित की परम्परा को कायम रखा .इस राज परिवार के मुखिया बलभद्र सिंह वर्ष 1952 में हिन्दू महासभा से चुनाव जीते थे और इनके सभी प्रतिद्वंदियों की जमानत जप्त हुई थी .यह बिधानसभा तत्कालीन मध्य भारत राज्य की 79 बिधानसभाओं में से एक थी. अब मध्यप्रदेश राज्य के २३० बिधानसभाओं का हिंसा है .राघौगढ़ के सियासी इतिहास की बात की जाए तो कांग्रेस के इस अभेद्य किले को भेदने में बीजेपी अब तक नाकाम रही है. बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए दिग्विजय सिंह ने 2003 में यहीं से शिवराज सिंह चौहान को पराजित किया था.

राधोगढ बिधानसभा में कब कौन जीता
वर्ष 1977 दिग्विजय सिंह - कांग्रेस
वर्ष 1980 दिग्विजय सिंह - कांग्रेस
वर्ष 1985 मूल सिंह ( दादा भाई ) कांग्रेस
वर्ष 1990 लक्ष्मण सिंह -कांग्रेस
वर्ष 1993 लक्ष्मण सिंह - कांग्रेस
वर्ष 1998 दिग्विजय सिंह - कांग्रेस
वर्ष 2003 दिग्विजय सिंह -कांग्रेस
वर्ष 2008 मूल सिंह ( दादा भाई ) -कांग्रेस
वर्ष 2013 जयवर्धन सिंह -कांग्रेस
वर्ष 2018 जयवर्धन सिंह -कांग्रेस

वर्ष 2008 से 2018 तक के चुनाव नतीजों पर एक नजर
> वर्ष 2008 के बिधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मूल सिंह ( दादा भाई ) ने भाजपा के भूपेंद्र सिंह रघुवंशी को 7 हजार 688 मतों के अंतर से पराजित किया था .कांग्रेस को ४० हजार १९ और भाजपा को ३२ हजार ३३१ वोट मिले थे .जबकि बसपा के ओमप्रकाश त्रपाठी को ७ हजार ७५२ वोट मिले थे .इनका वोट प्रतिशा क्रमश ४४, ३५ ८ रहा था .
>वर्ष 2013 के बिधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजा दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह को टिकिट दिया और उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार राधे श्याम धाकड़ को 58 हजार 204 मतों के बड़े मार्जन से हराया था .कांग्रेस को ९८०४१ और भाजपा को ३९८३७ वोट मिले थे .जबकि बसपा के राजेश सिंह धाकड़ को ३ हजार ६३२ वोट मिले थे .इनका वोट प्रतिशत क्रमश 66 , 26 , 2 रहा था .

>वर्ष 2018 के बिधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जयवर्धन सिंह ने भाजपा के भूपेंद्र सिंह रघुवंशी को 46 हजार 697 मतों के अंतर् से पराजित किया था .कांग्रेस को 98268 और भाजपा को 51571 वोट मिले थे जबकि बसपा के बनबारी लाल अहिरबार को ३६३० वोट मिले थे .बाबा साहब के नाम से मशहूर जयवर्धन सिंह के नाम परिवार में सबसे बड़े अंतर् से जीत दर्ज करने का भी रिकॉर्ड है .

Share This News :