Homeअपना शहर ,slider news,
सकारात्मक राजनीती करने के लिए शेजबलकर को 10 में से 10 अंक ,गोयल को 3 ,प्रदुम्न को 8 नंबर दिए जनता ने

ग्वालियर . राहगीरों से जब हमने चौराहों पर खड़े होकर पूंछा की भाजपा में सकारात्मक और नकारात्मक राजनीती कौन कर रहा है.आप 10 में से किंतने अंक किसको देंगे .चार नामों पर चर्चा की .इनमे सांसद विबेक नारायण शेजबलकर ,ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ,बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल और जिला अध्यक्ष अभय चौधरी .सेम्पल सर्वे में  लोगों ने सांसद शेजबलकर की हर क्षेत्र में तारीफ की और 10 में से 10 अंक दिए जबकि प्रदुम्न सिंह तोमर की भी लोगो ने तारीफ की और 10 में से 8 अंक दिए .मुन्नालाल गोयल को 10 में से 3 अंक दिए .अभय चौधरी के बारें में कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया की यह कौन हैं.फिर भी 10 में से 2 अंक लोगों ने दिए .यहां बतादें की नकारत्मक रूप से काम करने बालों को कम अंक मिले हैं .उल्लेखीनय है की ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था की में सकारत्मक राजनीती करता हूँ. इसी को ध्यान में रखकर लोगों से बात की गई .

Share This News :