Homeअपना शहर ,slider news,
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 'नेताओं' को कहा बरसाती मेंढक

बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राजगढ़ के खिलचीपुर में गुरुवार को हनुमंत कथा के दौरान नेताओं पर भी कई तंज कसे।उन्होंने कहा कि नेताजी भी बरसाती मेंढक होते हैं। उन्हें पता होता है कि ऐसा बोलने से ही वोट मिलेंगे। पहले गांव की लड़ाई पंचायत में निपट जाती थी। अब वे पंचायत नहीं होने देते, क्योंकि फिर उनकी बात कैसे रहेगी। हमारा विरोध भी लोग इसीलिए करते हैं कि अगर सबने बाबा की बात मान ली तो फिर मुद्दा क्या बचेगा? लेकिन हमें तो मरना ही है।उन्‍होंने कहा कि हम कहते हैं कि तुम एक धीरेंद्र कृष्ण को मिटाओगे, तब तक हम हर घर में धीरेंद्र कृष्ण खड़े कर देंगे। इसलिए संकल्प लेकर जाओ कि जातिवाद नहीं चलने देंगे। एक व्यक्ति की लड़ाई को जाति की लड़ाई नहीं बनने देंगे।शास्त्री ने कहा कि सबसे ज्यादा खतरनाक समय आने वाला है चुनाव। सबसे ज्यादा जहर तो इसी में उगला जाता है। नेताजी बनना भी कोई कठिन बात थोड़े है। 250 रुपये का पायजामा, 200 रुपये का कुर्ता, 40 रुपये का चश्मा और फेसबुक पर पोस्ट तैयार, और नेताजी भी तैयार। गाड़ी या तो खुद की होती है या फिर अरेंज कर लेते हैं। कहते हैं कि हम समाज की लड़ाई लड़ेंगे, चाहे प्राण भी दे दें। अरे, वह किसी की लड़ाई नहीं लड़ रहे व खुद का घर बनने का काम करते हैं। बताओ, समाज जरूरी है कि राष्ट्र? यदि राष्ट्र नहीं रहेगा तो समाज क्या करेगा?

Share This News :