Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
राजनेता ही आज धर्माचार्य बन गए हैं, भगवान के दर्शन करने के लिए पैसा देकर कोई वीआईपी नहीं बन जाता है : शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वारानंद

ग्वालियर। ज्योतिपीठ के शंकराचार्य जगतगुरू अविमुक्तेश्वारानंद सरस्वती ने कहा है कि जो काम धर्माचार्य करते थे , वो काम आज राजनेता कर रहे हैं यानि कि राजनेता ही धर्माचार्य बन गए हैं । शंकराचार्य बनने के बाद ग्वालियर आए अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शनिवार को शिंदे की छावनी स्तिथ समाजसेवी सूर्यकांत शर्मा के निवास रामबाग कॉलोनी में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी शिवलिंग की पूजा करने से यूपी सरकार का रवैया ठीक नहीं है। पूजा करने से रोका जाना अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है।जब हम पूजा करने गए थे ,तो पुलिस ने यह कहकर रोक दिया था की उपर से आदेश है। शंकराचार्य ने कहा कि राम मंदिर की लड़ाई हम सभी धर्माचार्य लड़े और अब ट्रस्ट में एक भी धर्माचार्य नहीं है। सरकार ने उन लोगों को ट्रस्ट में बैठा दिया है,जिनका मंदिर मामले में कभी कोई सरोकार नहीं रहा है। उन्होंने उज्जेन समेत अन्य मंदिरों में पूजा के नाम पर पैसा लेने की भर्त्सना करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम निंदनीय है। पैसा देकर दर्शन कर लेने से कोई वी आई पी नहीं बन जाता है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्यों के सुझाव सरकार मानती ही नहीं है। 4 शंकराचार्यों की जगह सरकार ने 40 शंकराचार्य बनाकर खड़े कर दिए है। सरकारें अपना ,अपना एजेंडा धर्माचार्यों पर थोपने का काम कर रहीं हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान सूर्यकांत शर्मा ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और रजनीश शर्मा मौजूद रहे। बतादें कि बीते रोज महापौर डा.शोभा सतीश सिकरवार ने शंकराचार्य जी का नागरिक अभिनंदन किया था।

Share This News :