Homeदेश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
'गठबंधन का नाम कोई INDIA कैसे रख सकता है'?

विपक्षी दल एक होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हराने का प्लान बना रहे। इसके लिए उन्होंने दो दिन बेंगलुरु में बैठक भी की, लेकिन अब इस गठबंधन में मनमुटाव की खबरें आनी शुरू हो गई हैं।

 

दरअसल बैठक के दूसरे दिन विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) रखने का ऐलान हुआ। सूत्रों के मुताबिक ये नाम बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पसंद नहीं आया। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई हैसूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन के नाम को लेकर कांग्रेस से कोई चर्चा नहीं हुई थी, ऐसे में नाम सामने आने पर नीतीश कुमार हैरान रह गए। उन्होंने यहां तक सवाल उठा दिया कि किसी गठबंधन का नाम भारत कैसे रखा जा सकता है?

 

कांग्रेस ने हाईजैक किया गठबंधन?

सूत्रों के मुताबिक सभी विपक्षी दल ये मान रहे कि विपक्ष को एक करने के लिए कांग्रेस ने काफी मेहनत की है, लेकिन अब कुछ लोगों को लग रहा कि इस गठबंधन को कांग्रेस ने हाईजैक कर लिया है। ऐसे में जेडीयू और आरजेडी के नेताओं को झटका लगा है।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिखे

बैठक के बाद विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, लेकिन उसमें नीतीश कुमार नजर नहीं आए। बाद में पता चला कि वो बैठक खत्म होने से कुछ देर पहले ही निकल गए थे। वहां से वो पटना के लिए रवाना हुए।

 

बीजेपी ने क्या कहा?

वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन में नीतीश कुमार को संयोजक की जिम्मेदारी नहीं मिली, ऐसे में वो नाराज है। इसी वजह से वो और लालू यादव पीसी छोड़कर वापस आ गए थे।

 

नीतीश ने दिया था इस नाम का सुझाव

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार ने गठबंधन का नाम इंडियन मेन फ्रंट रखने को कहा था, जबकि उमर अब्दुल्ला ने भारतीय नाम का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा कई अन्य दलों ने भी अपनी-अपनी राय नाम को लेकर दी थी, लेकिन सबको दरकिनार कर दिया गया।।

Share This News :