Homeदेश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
सिंगरौली के रामलीला मैदान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले-एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश मजबूत होगा

भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हेतु सिंगरौली के रामलीला मैदान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की हमारी पार्टी का मानना है कि बार-बार चुनाव का होना आजाद भारत के लिए ठीक नहीं है यह सिलसिला बंद होना चाहिए। एक देश एक चुनाव होना चाहिए लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं पंचायत का चुनाव होना चाहिए क्योंकि बार-बार चुनाव होने से देश के पैसों की बर्बादी होती है।

प्रधानमंत्री ने एक कमेटी का गठन किया है जिसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया था और उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी दे दिया भारत का लोकतंत्र मजबूत तभी होगा जब जागरूक जनता अपने मतों का प्रयोग करेगी।

राजनाथ ने कहा जनता का खरीद फरोख्त बंद होगा, तालिया को सुनकर ऐसा लगता है कि सारा देश वन नेशन वन इलेक्शन चाहता है। 2003 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश में है शिवराज सिंह पूर्व सीएम की पारी काबिले तारीफ रही वहीं अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी बधाई के पात्र हैं और मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से हटकर विकसित राज्य के रूप में मध्य प्रदेश को बीजेपी ने दर्जा दिलाया है।

भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा चुनावी घोषणा पत्र बीजेपी का पढ़ लेना भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है लोग कहते थे राम लला कब आएंगे और मंदिर कब बनेंगे लेकिन हमने बता दिया कि राम लला को झोपड़ी से निकल महल में बिठा दिया। भारतीय जनता पार्टी ने 370 खत्म कर दिया, नागरिकता कानून बनाया परंतु विरोधी और कांग्रेसीयो ने लोगों को गुमराह करने का काम किया हैं। आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है यह पार्टी जाति, पंथ, मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं करती बल्कि कांग्रेस के लोग नफरत की राजनीति करते हैं।

कोई मुसलमान बाहर नहीं जाएगा
नागरिकता कानून मुसलमान भाइयों के लिए हितकर है सभी को पता होगा कि आज देश में सभी गरीबों के देश में पक्के मकान बन चुके हैं और जिनके मकान नहीं बने हैं उनके जल्दी मकान बन जाएंगे, देश में कोई ऐसा घर नहीं होगा जहां नल के माध्यम से गरीबों को पानी ना मिले और वही राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं किसान परिवार से हूं भारतीय जनता पार्टी किसानों के दर्द को समझती है "सवा लाख करोड़ रूपया" सारे देश में पार्टी खर्च करेगी और भंडारण बनाकर किसानों के अनाजों को वहां रखेगी जब किसानों के अनाजों की कीमत बढ़ जाएगी तो किसान अपने अनाज को भंडारण से निकाल कर महज दामों में बेच सकेंगे ।

गरीबों के हर मुसीबत से बचाना बीजेपी की गारंटी है
भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों को मालिकाना हक़ दिलाया है वहीं गरीबों के हर मुसीबत से बचाना बीजेपी की गारंटी है , संकट और भ्रष्टाचार से निजात दिलाना एवं देश के उत्थान में काम करना बीजेपी का पहला कार्य होगा।

राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों को सत्ता में रहते हुए भी कई बार जेल जाना पड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगा लेकिन बीजेपी पर कोई भ्रष्टाचार आज तक सिद्ध नहीं हुआ है वही रक्षा मंत्री ने कहा की राजीव गांधी जब पीएम थे तो उनकी मनसा थी कि गरीबों का कल्याण हो उनके खाते में पूरा पैसा जाए परंतु केंद्र से जो भी पैसा भेजा जाता था उसका 86 प्रतिशत ऊपर वाली ही का जाया करते थे। राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री व्यक्ति नहीं होता वह संस्था होता है मैं व्यक्तिगत तौर पर राजीव गांधी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाऊंगा लेकिन राजीव गांधी के मनसा कभी पूरी नहीं हुई । भारतीय जनता पार्टी के जमाने में जन धन योजना ,मोबाइल ,आधार को लिंक कर बीजेपी ने वह काम कर दिया कि ₹100 केंद्र से चलता है तो गरीबों के खाते में ₹100 भी आता है।

आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है हमारी सारी सीमाएं सुरक्षित हैं
देश के सीमाओं के रक्षा की बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है हमारी सारी सीमाएं सुरक्षित हैं पहले पाकिस्तान से आतंकवादी आते थे 100, 50 लोगों को मार कर चले जाते थे, मुंबई की घटना हो चाहे देश कोई घटनाएं हो लेकिन अब कहीं सुनने को नहीं मिलेगा की आतंकवादी घटनाएं हुई है। उक्त अवसर पर मध्य प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल राज्य मंत्री राधा सिंह सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह देवसर विधायक मेश्राम सहित भारतीय जनता पार्टी के सिंगरौली जिला अध्यक्ष रामसुमरन गुप्ता एवं सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Share This News :