Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
महिला ने कॉल कर बताया दक्षिण एक्सप्रेस में रखा है बम, 2 घंटे तक हुई तलाशी

ग्वालियर स्टेशन पर महिला के कॉल के बाद मचा हड़कंप। जिला पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी पुलिस ने स्टेशन को घेर लिया। पुलिस को कंटोल रूम में एक कॉल आया था। कॉल के दूसरी तरफ महिला ने पुलिस को बताया की दक्षिण एक्सप्रेस में बम है। इसके बाद पुलिस ने स्टेशन को चरो तरफ से घेर लिया। ग्वालियर आने के पहले आगरा स्टेशन पर 2 घंटे तलाशी हुई। हालांकि पुलिस को कोई बम बरामद नहीं हुआ।महिला के कॉल के बाद पूरे स्टेशन को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया था। इस दौरान ट्रैन में बैठे यात्री दहशत में थे। RPF, GRP, BDS और जिला पुलिस ने सुबह 5 बजे तक स्टेशन पर बम को ढूँढा। पूरी तरह से सर्च करने के बाद पुलिस को स्टेशन से कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई। पुलिस कंट्रोल रूम में महिला के कॉल के बाद आगरा के साथ ग्वालियर को अलर्ट पर रखा गया। ट्रैन मथुरा से निकल चुकी थी। आगरा पहुँचने पर ट्रैन की तलाशी ली गई पर यहाँ से भी कुछ बरामद नहीं हुआ। इसके बाद जब ट्रैन ग्वालियर पहूँची तब भी इसकी तलाशी ली गई पर यहाँ भी पुलिस को कुछ नहीं मिला।

इस मामले में पड़ाव थाना के टीआई पीएस यादव ने बताया कि, दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना एक महिला ने कॉल कर दी थी। जिसके बाद RPF, GRP, BDS और जिला पुलिस ने ग्वालियर और आगरा स्टेशन पर जाँच की। दक्षिण एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाया गया। कोई भी विस्फोटक या संदिग्द सामग्री न मिलने पर ट्रैन को रवाना कर दिया गया।

Share This News :