Homeअपना शहर ,slider news,
सिंधिया को किसी भी समिति में नहीं मिली जगह

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। लगातार दो दिन पार्टी मुख्यालय में बैठकों का दौर चला। रविवार को पार्टी ने चुनाव को लेकर एक दर्जन से ज्यादा समितियों की कमान नेताओं को सौंप दी। इसमें चुनाव प्रबंधन समिति से दूसरी समितियों के समन्वय का काम पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को सौंपा गया है।मगर इन बड़ी समितियों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहीं कोई जगह नहीं मिली है.क्या सिंधिया को जानबूझकर इग्नोर किया जा रहा है .जबकि तीन केंद्रीय मंत्रियों को महत्पूर्ण जिम्मेदारी दी जा चुकी है .माना जा रहा है कि सिंधिया को चुनाव प्रचार अभियान समिति का संयोजक बना दिया जाए ,हांलाकि इसकी सम्भावना काम ही है .

Share This News :