Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
रियासत के ताजिये की सेहराबंदी करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार की रात भारत सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के गोरखी के इमामबाड़े में रखे गए सिंधिया राजवंश के ताजिये पर सेहराबंदी की रस्म अदा की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने मुल्क की शांति और सद्भाव के लिए दुआ मांगी। शहर के अब्दुल अजीज कादरी ने फातिहा दी और मुल्क में शांति, एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए दुआ की। इसके बाद तबर्रुक तकसीम किया गया। रियासत काल से चली आ रही है परंपरा सिंधिया राजवंश रियासत काल से ही सभी धर्मों के त्योहारों में शिरकत करता है। मोहर्रम पर भी सदियों से राजवंश के शाही की जियारत की परंपरा चली आ रही। इसलिए हर साल गोरखी पैलेस में ऐसा ही इमामबाड़ा बनाया जाता है। जहां सिंधिया राजवंश का ताजिया रखा जाता है। तय तारीख पर राजवंश की मुखिया सेहराबंदी करता है। इसके विसर्जित करने के दौरान भी शाही प्रतिनिधि मौजूद रहता है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सिंधिया रियासत में गोरखी एक परंपरा है, ग्वालियर में जो पहला ताजिया लगता है, वो हमारे प्रांगण में ही लगता है। हम रियासत काल से इसी परंपरा का निर्वाह करते आ रहे हैं। हम सभी के लिए दुआ की कामना करते हैं कि देश-प्रदेश विकास प्रगति के रास्ते पर चले। पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं हो रही है। अंचल में भी बारिश होने का इंतजार है, ताकि किसान और हम सभी की प्रगति हो। इसके बाद तबर्रुक तकसीम किया गया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, बाल खांडे, आशीष प्रताप, मोहसिन बेग, मिनाज उद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

Share This News :