Homeदेश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
पूरा NDA मिलकर भी नहीं ला पाएगी 300 सीटें, इस सर्वे के नतीजे आपको देखनी चाहिए

लोकसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले संभावित चुनाव को लेकर कई सर्वे किए जा रहे हैं. ऐसे में ही एक सर्वे के मुताबिक, बीजेपी की गठबंधन एनडीए को पिछले लोकसभा चुनाव में मिली सीटों के मुकाबले इस बार करीब 50 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है. जाने हैरान करने वाले नतीजे.

इंडिया टुडे-सीवोटर मूड ऑफ द नेशन ने इस साल की शुरूआत में लोकसभा चुनाव में जनता का मूड भांपने के लिए एक सर्वे किया था. जिसमें लोगों से पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो जनता का फैसला क्या होगा? जनता का रुझान किसकी ओर रहने वाला है? सर्वे के मुताबिक एनडीए गठबंधन की सीटों में गिरावट के बावजूद उसे सरकार बनाने से रोकना मुश्किल है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर के साथ 298 सीटें मिलने का अनुमान आया था.

किसको कितनी सीटें?

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को जबरदस्त कुल 543 सीटों में 353 पर जीत मिली थी. जबकि इस बार एनडीए को 298 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. दूसरी ओर, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए को 153 सीटें पर जीत मिलने का अनुमान है. इस लिहाज से देखे तो कांग्रेस गठबंधन को पिछली लोकसभा चुनाव में मिली सीटों के मुकाबले इस बार बंपर उछाल देखने को मिल सकता है. कांग्रेस पिछले चुनाव केवल 52 सीटें ही जीतने में कामयाब हो पाई थी. जबकि यूपीए गठबंधन कुल 91 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सर्वे में अन्य के खाते में 92 सीट जाने का अनुमान है. 

किसको कितना वोट शेयर?

इंडिया टुडे सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन एनडीए के वोट फीसदी में बढ़ोतरी होने के संकेत सामने आए थे. पिछली बार एनडीए को मिली 37.38 प्रतिशत की तुलना में करीब पांच फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. सर्वे में एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर प्राप्त होने की बात कही गई है. जबकि अन्य दलों जैसे क्षेत्रीय पार्टी 27 फीसदी वोट शेयर के हासिल कर सकते हैं. 

हालांकि ये सर्वे जनवरी का है. इस साल दूसरे न्यूज़ चैनल्स ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग सर्वे किया है जिसमें NDA की सरकार बनने का अनुमान है और उसे सीटें भी 300 प्लस मिलती दिख रही है.

Share This News :