Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
महापौर डाॅ. सिकरवार ने महाराज बाडे का किया निरीक्षण...

ग्वालियर । व्यापारियो की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज शुक्रवार को महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने महाराज बाडे पर निरीक्षण कर व्यापारियो के साथ चर्चा की तथा व्यापारियेां की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देश दिए। 

महाराज बाडे पर व्यापारियों के साथ चर्चा के दौरान व्यापारी संघ के सुरेश बंसल द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी द्वारा महाराज बाडे पर कराये गए विभिन्न विकास कार्यों के कारण व्यापारियेां केा काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जिसका निराकरण कराया जाए। महापौर को व्यापारियों ने बताया कि रास्ता बंद कर दिया गया है और अगर अग्निकांड या अन्य कोई दिक्कत आती है,तब फायर ब्रिगेड कैसे पहुंचेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बगैर किसी प्लानिग के काम हो रहा है। ट्रेफिक की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। व्यापार चौपट हो रहा है। महापौर ने कहा कि यह काम स्मार्ट सिटी कर रही है।लेकिन हम आपकी समस्या पर अधिकारियों से बात कर करेंगे और कुछ हल निकलेंगे। व्यापारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड जो बाड़े पर रहती थी वो भी हटा दी गई है। चारों तरफ बाजार हैं।फायर ब्रिगेड का रहना जरूरी है। महापौर ने कहा कि फायर ब्रिगेड इधर इसकी व्यवस्था करेंगे । मैं आपकी समस्याओं को लेकर शनिवार को ही अधिकारियों को पत्र लिखूंगी। उन्होंने कहा कि किसी की रोजी रोटी पर कोई फर्क न पड़े इस तरह से विकास हो तब ठीक रहता है। हम भी चाहते हैं कि शहर सुंदर बने ,मगर किसी का व्यापार प्रभावित हो यह कतई ठीक नहीं है।महापौर के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित थे।

Share This News :