Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर भाजपा जन सौदा यात्रा कर रही है , बिकाऊ नेताओं को भी जनता सबक सिखाएगी :कमलनाथ

ग्वालियर । पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि बिकाऊ और जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर जन सौदा करने बालों के गठजोड़ को जनता इस चुनाव में सबक सिखाएगी।जो बिकाऊ हैं बे अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। श्री कमलनाथ आज मुरैना जिले के अंबाह में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने एक विशाल जन सभा को भी संबोधित किया । इस सभा में पचास हजार से अधिक लोग जुटे। 

कमलनाथ ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री 10 साल से कर रहे हैं ।पर जब-जब चुनाव आते हैं, पांढुर्णा और छिंदवाड़ा की जनता इनको नकारती है । प्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता इनकी बातों और वादों की असलियत भली भांति पहचानती है। उन्होंने कहा कि मुझे आज घोटाले की लिस्ट नहीं पढ़नी है, क्योंकि घोटाले की लिस्ट अब बहुत लंबी हो चुकी है। परंतु दुख की बात है कि आज मध्य प्रदेश की पहचान देश भर में घोटाला और भ्रष्टाचार से बन गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर आज हम सबके सामने हैं, इनके साढे 18 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है ।हमारा किसान हमारा छोटा व्यापारी, हमारा बेरोजगार नौजवान। चौपट सरकार ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना कर रख दिया है जहां चौपट कृषि व्यवस्था चौपट कानून व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था और झूंठी घोसनाएँ करने की व्यवस्था जारी है। कमलनाथ ने कहा कि मुरैना आकर मुझे दुख होता है, यहां से बड़े-बड़े नेता हुए, परंतु मुरैना की काफी उपेक्षा की गई है , यहां जनता के पास केवल खेती, फौज और मजदूरी ही विकल्प बचे हैं। आज भारतीय जनता पार्टी जन दर्शन यात्रा निकाल रही है यह जन दर्शन यात्रा नहीं "जन– सौदा" यात्रा है, जो सरकार सौदे की राजनीति से बनी है, उनके दिल में उनके नजरिए में उनकी कार्यशैली में सिर्फ सौदा ही है। बिकाऊ लोगों ने सरकार बनाने के लिए स्वयं का सौदा किया और जनमत का अपमान करके जनता के साथ कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज झूठी घोषणाएं करते हैं कि 1 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे मैं तो कहता हूं पहले शासन में रिक्त पड़े हुए पदों पर भर्ती तो कर लीजिए। आए दिन भर्ती घोटाले सामने आते हैं प्रदेश में "पैसा दो और भारती लो" की नीति चल रही है।पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत, अशोक सिंह ,बालेंदु शुक्ला ,राकेश मावई, रविंद्र सिंह तोमर भिडोंसा ,मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share This News :