Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
मुन्ना को टिकिट मिले या न मिले चुनाव तो...

ग्वालियर ( विनय शर्मा ): परिवारवाद और वंशवाद का मुद्दा उठाकर केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के मुखिया नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र सिंह तोमर की दावेदारी का खुला विरोध करने वाले बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने सीधे तौर पर नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला बोला है। वे इतना कह चुके हैं की मुझे टिकिट मिले न मिले।पर यह नहीं कहा था कि में चुनाव लडूंगा ,मगर उनके समर्थक दावे से कह रहे हैं कि मन्नालाल गोयल चुनाव लडेंगे। जबकि भाजपा के अंदर खाने की खबर यह है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व रामू को टिकिट देने का मन बना चुका है। क्योंकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व रामू को बहुत पसंद करता है और तमाम सर्वे रामू के पक्ष में गए हैं। सिर्फ इसलिए टिकट मिलेगा की वह नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे हैं,यह ठीक नहीं होगा क्योंकि बचपन से रामू पार्टी में न केवल काम कर रहे हैं बल्कि तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े रहने और पार्टी के कार्यक्रमों में बड़ चड़कर काम करते हैं । साफ सुथरी छवि,मिलनसार , साफगोई के साथ बात करते हैं । जबकि भाजपा के अधिकतर दावेदार कहीं न कहीं विवादों में है और छबि भी ठीक नहीं है। भाजपा में रामू को जनता बेहतर उम्मीदवार मान रही है। देखना यह है कि लश्कर पूर्व विधानसभा में ऊंट अब किस करवट बैठता है।

Share This News :