Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
इस्तीफे से पहले नजीब जंग ने की थी दिल्ली सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश

अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग का एक प्रशासनिक फैसला दिल्ली सरकार की मुश्किल बढ़ा सकता है। पूर्व एलजी नजीब जंग ने राजभवन छोड़ने से पहले दिल्ली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के 7 मामलों में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दो मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है जबकि एक मामले में प्राथमिक जांच भी की जा चुकी है। इसके अलावा बाकी 4 मामलों पर भी सीबीआई के अधिकारी विचार कर रहे हैं।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पूर्व सीएजी वीके शुंगलू कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व एलजी नजीब जंग ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीबीआई ने हाल में ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी निकुंज अग्रवाल के खिलाफ केज दर्ज किया है। शुक्रवार को सीबीआई ने निकुंज अग्रवाल के दिल्ली सचिवालय में मौजूद दफ्तर पर छापा भी मारा था। बता दें कि आम आदमी पार्टी के कई विधायकों और मंत्रियों पर डीटीसी, महिला आयोग, वक्फ बोर्ड में अनियमितता का आरोप है।

बता दें कि 30 अगस्त 2016 को पूर्व एलजी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ अनियमितता की शिकायत के बाद पूर्व सीएजी वीके शुंगलू की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी की गठन किया था जिसमें पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी और पूर्व विजिलेंस कमिश्नर प्रदीप कुमार शामिल थे। इस कमेटी ने दिल्ली सरकार के फैसले से जुड़ी 400 फाइलों की भी जांच की थी।

Share This News :