Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
विधायक पाठक ने किया जनसंपर्क

ग्वालियर । ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी आज भी वे अपने परिजनों के बीच संवाद करने पहुंचे।

उन्होंने कहा कि यह आपके इस बेटे के मान सम्मान की लड़ाई है और आप सबको प्रवीण पाठक बनकर यह लड़ाई लड़नी है। विधायक श्री पाठक ने अपने पिछले 5 साल में किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने आपके लिए अपनी पूरी शक्ति से सेवा करने का प्रयास किया है, शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को देने का हमने भरपूर प्रयास किया है, आगे भी मैं जी जान से आपकी सेवा करूंगा । उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस द्वारा किए गए वायदों के बारे में बताते हुए कहा कि यह वायदा नहीं कांग्रेस की गारंटी है सरकार बनते ही हर वर्ग के लोगों को तमाम सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी।

ज्ञात हो कि विधायक श्री पाठक के पैर में दो दिन पहले परिजन संपर्क कार्यक्रम के दौरान चार पहिया वाहन पेर पर चढ़ गया था जिसकी वजह से उनकी एड़ी में माइनर फ्रैक्चर हुआ है।

विधायक श्री पाठक ने कहा कि कोई भी मुश्किल मुझे अपने परिजनों के साथ संवाद करने से नहीं रोक सकती‌। पैर फ्रेक्चर होने के बावजूद भी विधायक श्री पाठक ने कल भी परिजन संपर्क किया था और आज चार स्थानों पर परिजन संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।

पहला कार्यक्रम वार्ड 46 के तेली की बजरिया में, दूसरा कार्यक्रम वार्ड 34 के कमल सिंह का बाग गैया वाला चौक में, तीसरा कार्यक्रम वार्ड 41 के टोपे वाला मोहल्ला जीवाजी गंज में एवं चौथा कार्यक्रम वार्ड 37 के निंबा जी की खो झूला चौक में आयोजित किया गया।

Share This News :