Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
गांधीनगर रेलवे स्टेशन को चमकाने के लिए पीएम मोदी के ये बड़े ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए भूमिपूजन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे में तेजी से विकास हो रहा है. भूमिपूजन के मौके पर पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु मौजूद थे. गुजरात सरकार ने 250 करोड़ रुपये की लागत से गांधीनगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करने का निर्णय किया है.

 

दरअसल गुजरात के गांधीनगर में देश का पहला ऐसा 5 स्टार होटल बनने जा रहा है, जो रेलवे ट्रैक के ऊपर हवा में होगा. इस होटल में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. होटल में कुल 300 कमरे होंगे. गांधीनगर में रेलवे ट्रैक के ऊपर बनने वाले इस फाइव स्टार होटल के लिए गुजरात सरकार और रेल मंत्रालय की कंपनी आईआरएसडीसी के बीच करार हुआ है.

ये होटल गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का हिस्सा है, इसमें गुजरात सरकार की हिस्सेदारी 74 फीसदी और रेलवे की हिस्सेदारी 26 फीसदी होगी. होटल से गांधीनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक 110 मीटर लंबे सब-वे बनाए जाएंगे. वहीं विकलांगों के लिए 3 लिफ्ट और 2 एस्केलेटर भी होंगे.

इस मौके पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में सब से ज्यादा फोरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट रेलवे के क्षेत्र में आया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे में सुरक्षा काफी अहम मुद्दा है, जिसे लेकर बदलाव और जरूरी सहूलियत को लाने का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं सुरेश प्रभु ने कहा कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन को नवीनीकरण का काम आने वाले दो वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. रेलमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से अपील है कि 2019 में वो इस होटल और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन का टाइम भी अभी से बुक कर दें. गुजरात में गांधीनगर के बाद अहमदाबाद और सूरत में भी ऐसे होटल खोलने का प्रस्ताव है.

 

Share This News :