Homeराज्यो से ,खास खबरे,slider news,
चूड़ा दही के भोज में पहुंचे नीतीश, लालू ने लगाया दही का टीका

मकर संक्रांति के अवसर पर आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने चूड़ा दही का भोज दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस भोज में शामिल हुए. इस मौके पर लालू ने महागठबंधन में किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया और नीतीश के माथे पर दही की तिलक लगाया.

 

लालू ने कहा कि गठबंधन सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. लोग कहते रहते हैं कि महगठबंधन में कोई मनमुटाव है लेकिन देखिए मैंने नीतीश के माथे पर दही का तिलक लगाया है. उन्होंने कहा कि दही का तिलक काफी शुभ होता है. दही के तिलक से ही साबित होता है कि कोई मतभेद नहीं है.

इस मौके पर नीतीश ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मकर संक्रांति के मौके पर लालू जी के घर आने का मौका मिला. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और दही का तिलक लगाया. हम मिलकर बिहार को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. जनता ने हमें जो जनादेश दिया है हमें उसका अहसास है.

Share This News :