Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
एक और जवान आया सामने, बोला- जूते पॉलिश करवाते हैं अधिकारी

देश में बीएसएफ जवान तेज बहादूर का वीडियो सामने आने के बाद ऐसा लगता है जैसे जवानों में हिम्मत बढ़ गई है. ऐसे में एक सीआरपीएफ जवान मीतू सिंह राठौर ने कहा है कि अगर तेज बहादुर को इंसाफ नहीं मिला तो वो अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौप देंगे. सिर्फ इतना ही नहीं मीतू सिंह ने सेना के अधिकारियों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

 

जवान मीतू सिंह के कई गंभीर आरोप...
सीआरपीएफ जवान मीतू सिंह राठौर फिलहाल 177 बटालियन में कार्यरत हैं. वे कहते हैं कि तेज बहादुर को न्याय नहीं मिलने पर या तो उसे नौकरी से निकाला जाय या वे अपना इस्तीफा पीएम मोदी को सौंपेंगे.वे कहते हैं कि तेज बहादुर के वीडियो के बाद ही उन्हें ऐसी हिम्मत मिली है. वे गुस्से में हैं और अब इंतजार नहीं कर सकते. वे कहते हैं कि पाप का घड़ा भर चुका है.
उनका कहना है कि वे कुछ दिन पहले भोपाल में डीआईजी एमएश शेखावत के बंगले पर ड्यूटी कर रहे थे. उनके कहे अनुसार उन्होंने वहां कई वीडियो बनाए हैं. जिसमें सीआरपीएफ जवान अधिकारियों के जूते पॉलिश करते दिखाई दे रहें हैं. उन्होंने आज तक से खास बातचीत में कहा कि ये वीडियो दिसंबर 2016 और जनवरी 2017 के हैं. उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं.

उनके वीडियो खोलते हैं फोर्स की पोल
सीआरपीएफ जवान मीतू सिंह राठौर के आधे दर्जन स्टिंग पैरामिलिट्री में घपले-घोटालों की पोल खोलते दिखलाई पड़ते हैं. साथ ही वे जवानों के उत्पीड़न की हकीकत को भी बेपर्दा करते हैं. आज तक से बातचीत में उन्होंने भ्रष्ट अफसरों की करतूतों का भी काला चिट्ठा खोला.

मनमर्जी के सप्लायर को ठेका
मीतू राठौर कहते हैं कि मेस में राशन का खेल कमांडेंट लेवल का अफसर करता है. मनमर्जी के सप्लायर को ठेका दिया जाता है. ऊंचे रेट पर आलू-प्याज से लेकर हर चीज सप्लाई होती है. वे आगे कहते हैं कि जवान जूता पॉलिस करने के बजाय गोली खाने के लिए बना है. मीतू राठौर के स्टिंग में आप देख सकते हैं कि एक जवान अफसर का जूता साफ कर रहा है. एक जवान कुत्ता टहला रहा है. कार साफ कर रहा है. अफसर के बच्चों को खिलाने की ड्यूटी लगी हुई है.

तेल के खेल का लगाया आरोप
मीतू सिंह राठौर कहते हैं कि जवानों को ठंड से बचाने के लिए हर मोर्चे को हर दिन 20 लीटर मिट्टी का तेल दिए जाने की व्यवस्था है. मगर तीन दिन में सिर्फ पंद्रह लीटर तेल दिया जाता है. इससे जवान खुद को ठंड से नहीं बचा पाते.

 

Share This News :