Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
खुलासा: ISI कर रहा था कंधार विमान के हाईजैकर्स की मदद- डोभाल

इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर IC-814 को साल 1999 में हाईजैक करने वाले आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस ने पूरा समर्थन दिया था। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बताया कि आईएसआई के समर्थन की वजह से ही बंधक संकट काफी लंबे समय तक चला था।

इस बात का खुलासा न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के पूर्व इंडिया ब्‍यूरो चीफ मायरा मैकडॉनल्‍ड की किताब 'डिफीट इज ऐन ऑर्फन: हाउ पाकिस्‍तान लॉस्‍ट द ग्रेट साउथ एशियन वॉर' में हुआ है। इस किताब में मायरा मैकडॉनल्‍ड के अजित डोभाल से बातचीत के कुछ हिस्से हैं। एक अंग्रेजी अखबर के मुताबिक, डोभाल का कहना था कि तालिबान हाईजैकर्स को अगर आईएसआई का समर्थन नहीं मिला होता तो वह इस बंधक संकट को जल्द खत्म कर देते। यह संकट आखिरकार तब जाकर खत्म हुआ जब भारत ने आतंकी मौलाना मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुस्ताक जरगार को रिहा कर दिया था।

हाईजैकर्स के साथ समझौता करने वाली टीम जब कंधार पहुंची तो उन्होंने देखा कि विमान के पास बहुत से तालिबानी आतंकी थे और उनके पास हथियार थे। इस टीम में अजित डोभाल भी शामिल थे। डोभाल ने बताया कि आईएसआई के दो लोग हाईजैक विमान के पास खड़े थे और वह जल्द ही हमारे पास आ गए। उनमें से एक लेफ्टिनेंट कर्नल और दूसरा मेजर रैंक का अधिकारी था। उन्होंने बताया कि कंधार विमान हाईजैक के दौरान चीजें तब और ज्यादा खराब हो गई जब भारतीय अधिकारियों को पता चला कि आतंकी सीधा आईएसआई के साथ सीधे बात कर रहे हैं।

डोभाल ने किताब में लिखा है कि हमने हाईजैकर्स पर जो दवाब बनाया था आईएसआई ने उसे खत्म कर दिया था। अगर इन लोगों को आईएसआई की तरफ से प्रत्‍यक्ष सपॉर्ट नहीं मिल रहा होता तो हमने बंधक संकट को खत्‍म कर दिया होता।

Share This News :