Homeव्यापार ,खास खबरे,
एशियाई बाजारों में कमजोरी से लुढ़का सेंसेक्स, रुपया हुआ मजबूत

एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत मिलने और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से बंबई शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 71 अंक लुढ़ककर 27,000 अंक से नीचे आ गया. कारोबारियों के अनुसार निवेशकों को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों का ब्यौरा जारी होने की प्रतीक्षा है.

 

बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सूचकांक आज 70.92 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 26,963.58 अंक पर रहा, इसमें आईटी, स्वास्थ्य देखभाल, बेंकिंग और पूंजीगत सामान क्षेत्र के समूह सूचकांक में 0.78 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई. वहीं गत सप्ताहांत शुक्रवार को सूचकांक 274.10 अंक गिरकर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी सोमवार 22.15 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 8,327.20 अंक रह गया. आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, लार्सन एण्ड टुब्रो, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, ल्युपिन और एशियन पेंट्स में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया. एशियाई बाजारों में गुरुवार हांग कांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.03 प्रतिशत नीचे रहा जबकि जापान का निक्केई सूचकांक 1.06 प्रतिशत गिर गया, वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.47 प्रतिशत नीचे रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज भी शुक्रवार को 0.48 प्रतिशत नीचे रहा.

निर्यातकों की डालर बिकवाली के चलते अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे सुधरकर 68.01 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया, विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार विदेशी बाजारों में दुनिया की कुछ अन्य मुद्राओं के समक्ष भी डालर में नरमी रही. हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की वजह से रुपये की मजबूती और नहीं बढ़ सकी.

गत सप्ताहांत शुक्रवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 68.18 रुपये प्रति डालर के एक सप्ताह से अधिक समय के निम्न स्तर पर बंद हुआ था.

Share This News :