Homeखेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
पहले टी-20 में टीम इंडिया पर भारी पड़े अंग्रेज, 7 विकेट से हराकर सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

कानपुर में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 147/7 रन बनाए. जवाब में इंग्लिश टीम ने 18.1 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर 148 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए कप्तान मोर्गन ने 51 और रूट ने 45 रन की पारी खेली. इस तरह टी-20 सीरीज में अब इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. (मैच का स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें)

जोरदार शुरुआत, सिर्फ 5 ओवर में बना डाले 43 रन

फटाफट क्रिकेट के लिहाज से आसान टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने जबरदस्त शुरुआत की. पहले 5 ओवर में ही 43 रन ठोक डाले. हालांकि आक्रामक बैटिंग के दौरान उसे दो झटके भी लगे. जेसन रॉय 11 बॉल में 19 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बिलिंग्स ने सिर्फ 10 बॉल में 22 रन बना डाले. ये दोनों विकेट चहल को मिले. जेसन रॉय और बिलिंग्स के बीच पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 42 रन की पार्टनरशिप हुई.

मोर्गन और जो रूट ने पलट दिया मैच

छोटे अंतराल पर दो विकेट गिरे तो लगा टीम इंडिया वापसी करने में कामयाब रहेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रॉय और बिलिंग्स के आउट होने के बाद आक्रमण की जिम्मेदारी कप्तान इयान मोर्गन और जो रूट ने संभाली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 11.3 ओवर में 83 रन बना डाले. कप्तान मोर्गन को 51 रन के निजी स्कोर पर परवेज रसूल ने रैना के हाथों लपकवाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मोर्गन ने 38 बॉल में एक चौका और 4 छक्के लगाए. दूसरी ओर जो रूट 46 रन बनाकर नॉट आउट रहे. चहल को दो और डेब्यू मैच खेल रहे परवेज रसूल को एक विकेट मिला.

टीम इंडिया की पारी, किसने बनाए कितने रन?

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (36), सुरेश रैना (34) और विराट कोहली (29) की जोरदार बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 148 à¤°à¤¨ का टारगेट दिया है. धमाकेदार शुरुआत के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम 200 के आस-पास का टारगेट देगी, लेकिन 12 ओवर्स के बाद इंग्लिश बॉलर्स ने जोरदार वापसी की और 146 रन पर ही रोक लिया. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे अधिक ने दो विकेट लिए. जबकि टाइमल मिल्स, क्रिस जोर्डन, प्लंकेट और स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए.

जोरदार शुरुआत के बाद गिरे विकेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया जोरदार शुरुआत की. पहले ओवर में 9 रन बने, जबकि दूसरे ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 16 रन था. इस दौरान विराट कोहली आक्रामक बैटिंग कर रहे थे. विराट ने चौथे ओवर में दो लगातार चौके लगाकर टीम का स्कोर 30 रन के पार पहुंचा दिया. हालांकि इस शुरुआत को दूसरे ओपनर लोकेश राहुल (8) भुना नहीं सके. वे पारी के 5वें ओवर में क्रिस जॉर्डन की बॉल पर राशिद के हाथों लपके गए. विराट और लोकेश के बीच पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 34 रन की पार्टनरशिप हुई.

कोहली के बाद बरसे रैना

लोकेश राहुल के बाद विराट कोहली और रैना ने 2.4 ओवर में 21 रन जोड़े. बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे विराट को अली ने मोर्गन के हाथों आउट कराकर चलता किया. विराट ने 26 बॉल में 4 चौके की मदद से 29 रन की पारी खेली. इसके बाद युवराज सिंह 12 रन के निजी स्कोर पर प्लंकेट के शिकार हुए. इस बीच रैना ने सिक्स लगाकर टीम का स्कोर 100 रन पास पहुंचा दिया. हालांकि इसी ओवर में वे स्टोक्स की एक बेहद खतरनाक बॉल पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 23 बॉल में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 34 रन बनाए.

ऐसे गिरे विकेट

मनीष पांडे 3, हार्दिक पांड्या 9 और परवेज रसूल 5 रन बनाकर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले नॉट आउट लौटे. महेंद्र सिंह धोनी ने 27 बॉल में 3 चौके की मदद से 36 रन की पारी खेली.

Share This News :