Homeमनोरंजन ,
मैं भरोसा दिलाती हूं 'पद्मावती' में इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी : दीपिका पादुकोण

जयपुर में करणी सेना द्वारा ‘पद्मावती’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट करने पर अब फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण ने भी अपनी प्रतीक्रिया दी है. दीपिका ने ट्वीट कर ये भरोसा दिलाया है कि फिल्म में इतिहास के साथ किसी भी तरीके की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. दीपिका ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. सबसे पहले ट्वीट में दीपिका ने लिखा कि कल के हादसे को लेकर मैं आश्चर्य में हूं, कल जो भी हुआ वो बेहद दुखद है. अगले ट्वीट में दीपिका ने लिखा कि मैं भरोसा दिलाती हूं ‘पद्मावती’ में इतिहास के साथ किसी भी तरीके की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. वहीं तीसरे ट्वीट में दीपिका ने लिखा कि हमारी कोशिश यही है कि एक साहसी और ताकतवर महिला की कहानी दुनिया के सामने सादगी से पेश की जाए.

समर्थन में उतरा बॉलीवुड

जयपुर में संजय लीला भंसाली के साथ हुई बदसलूकी को लेकर पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया है. अभिनेता रणवीर सिंह ने जयपुर में फिल्म पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली पर हुए हमले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि आखिर वह किसी की भावना को ठेस क्यों पहुंचाएंगे और उससे उन्हें क्या मिलेगा. à¤°à¤£à¤µà¥€à¤° ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि एक टीम के रूप में हम राजस्थान और राजपूत समुदाय के लोगों की संवेदना और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 'पद्मावती' का निर्माण कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि संजय जी देश के एक बहुत ही समझदार और प्रामाणिक फिल्मकार हैं, और वह किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहेंगे. रणवीर ने कहा, जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें आशा है कि राजस्थान के लोग बात को समझेंगे और हमारे इरादों से सहानुभूति रखेंगे और हमें अपना समर्थन देंगे.

शाहिद कपूर ने ट्वीट किया कि बहुत बहुत दुख।. भावना जाहिर करने के लिए शब्द और समझ कम पड़ रहे हैं. हिंसा अस्वीकार्य है. इस घटना से मैं चकित हूं. हमें एक समाज के नाते, एक देश के नाते, देश के नागरिक के नाते अपने भीतर गहरे में झांक कर देखने की जरूरत है.. आखिर हम जा कहां रहे हैं.

करण जौहर भी ने इस मामले पर कई ट्वीट किए और कहा कि संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ उससे भयभीत हूं. समय आ गया है जब हम सभी इंडस्ट्री के रूप में एकजुट  à¤¹à¥‹à¤•à¤° अपने लोगों के साथ खड़े हों. फिल्म की शूटिंग और रिलीज के दौरान कई तरह की परेशानियों से गुजरने पड़ता है. मैं संजय की भावनाएं समझ सकता हूं. मैं उनके साथ खड़ा हूं.

वहीं अनुराग कश्यप ने भी भंसाली के समर्थन में तीन ट्वीट किए और लिखा कि क्या एक बार फिल्म इंडस्ट्री साथ आकर खड़ी हो सकती है और टट्टू बनने से मना कर सकती है जिस पर सभी बेबकूफ सवारी करते हैं. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि करणी सेना तुम पर शर्म आती है, तुम्हारे चलते मुझे राजपूत होने पर शर्म आती है. तुम बिना हड्डी के डरपोक हो, अब हिन्दू उग्रवादी टि्वटर की दुनिया से निकलकर असली दुनिया में आ गए हैं.  à¤…भिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा कि 'पद्मावती' के सेट पर हुई घटना हास्यास्पद है. रचनात्मक स्वतंत्रता और सिनेमा लाइसेंस जैसी भी कोई चीज होती है. प्रियंका के इस ट्वीट को आलिया भट्ट ने रीट्वीट किया है.

बता दें कि जयपुर में फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की थी. इसके अलावा करणी सेना के लोगों ने फिल्म के सेट पर पहुंचकर काफी तोड़फोड़ भी की थी. इस दल के लोगों ने फिल्म की कहानी से जुड़े एक तथ्य पर आपत्ति जताते हुए ये कदम उठाने का दावा किया था.

Share This News :