Homeव्यापार ,
बजट: रेल हादसों को रोकने के लिए मिल सकते है एक लाख करोड़

आम बजट में रेल सुरक्षा और रफ्तार को लेकर कई घोषणाएं की जा सकती है। लगातार हो रहे हादसों और पटरियों की तोड़फोड़ को देखते हुए स्पेशल सेफ्टी फंड में एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान हो सकता है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसके लिए 1.17 लाख करोड़ रुपये की मांग की है।

खुफिया तंत्र पर जोर: राष्ट्र विरोधी ताकतों से ट्रेन-ट्रैक को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय रेल में नया खुफिया तंत्र स्थापित करने की घोषणा हो सकती है। इसमें स्थानीय खुफिया विभाग, पुलिस, सतर्कता विभाग, जीआरपी आदि के साथ डीआरएम-जीएम स्तर पर सूचनाएं आदान-प्रदान करने की व्यवस्था होगी। इससे दिल्ली में बैठे रेलवे बोर्ड के अधिकारी व रेल मंत्री त्वरित कार्रवाई कर सकेंगे। 

शताब्दी रूट पर टेल्गो
शताब्दी एक्सप्रेस वाले मार्गों पर टेल्गो ट्रेन को लीज पर चलाने की घोषणा हो सकती है। वहीं, दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-कोलकता रेल मार्गों को सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर  (160 से 200 किलोमीटर  à¤ªà¥à¤°à¤¤à¤¿ घंटा) बनाने की घोषणा हो सकती है।

पहली किस्त 20 हजार करोड़ की

स्पेशल सेफ्टी फंड के तहत बजट में इसकी पहली किस्त 20,000 करोड़ का आवंटन किया जाएगा। अगले पांच साल तक प्रति वर्ष रेलवे को इस मद में 20,000 करोड़ मिलते रहेंगे।  

पुराने ट्रैक बदलेंगे
स्पेशल फंड से पुराने ट्रैक बदलने, सिग्लन को आधुनिक बनाने, शक्तिशाली विद्युत लाइनें बिछाने, टक्कर रोधी उपकरण लगाने, स्लीपर बदलने, प्वांइट मजबूत बनाने, मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी-आरयूबी बनाने का काम किया जाएगा।  

अधूरी परियोजनाएं
1.5 लाख करोड़ कर्ज लेने का करार हुआ था भारतीय जीवन बीमा निगम से। इस धन से कितना खर्च हुआ इसकी जानकारी नहीं है। 

Share This News :