Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 4 लाख करोड़, ई टिकट पर सर्विस चार्ज खत्म

वित्तमंत्री अरुण जेटली संसद में आम बजट पेश कर रहे हैं. जेटली ने बजट में तीन प्रमुख सुधारों का जिक्र किया. किसानों के लिए अपनी सरकार का पिटारा खोला है. 10 लाख करोड़ का कर्ज देंगे, खासकर पूर्वोंत्तर और जम्मू-कश्मीर के किसानों को प्रमुखता दी जाएगी.

संसद से बजट अपडेट्स लाइव...

-हाईवे के विकास के लिए 64 हजार करोड़

-विदेश निवेश के लिए ऑनलाइन अर्जी दायर कर सकेंगी कंपनियां

-90 प्रतिशत से ज्यादा एफडीआई ऑटो रूट के जरिए

-बुनियादी ढांचे के लिए 3.96 लाख करोड़ का आवंटन

शेयर बाजार में IRCTC बतौर कंपनी लिस्ट होगी

-मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी

-पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

-टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी

-कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना लाई जा रही है

-वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार

-2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट्स

-रेल विकास के लिए 1.32 लाख करोड़ आवंटित

-रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा

-500 किमी. नई रेल लाइन बनेंगी

-7000 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइनें

-IRCTC से ई-टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा

-रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा

 

-मेडिकल PG कोर्स में 5 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी

-रेलवे में विकास और स्वच्छता पर जोर

-मानव रहित क्रॉसिंग पूरी तरह से खत्म

-रेलवे सेफ्टी के लिए 1 लाख करोड़

-स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशन का चयन

-2018 तक चेचक और 2022 तक टीबी खत्म करेंगे

-झारखंड और गुजरात में 2 नए एम्स बनेंगे

-2017 तक कालाबाजर समाप्त करने का ब्लूप्रिंट

-350 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की शुरुआत

-स्किल इंडिया के लिए 1000 कौशल केंद्र

-IIT और मेडिकल परीक्षाओं के लिए अलग से बॉडी बनेगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाने का प्रस्ताव

-उच्च शिक्षा में सुधार के लिए UGC में सुधार होगा

-फसल बीमा के लिए 9 हजार करोड़

-पीएम आवास योजना में 23 हजार करोड़ का आवंटन

-पीएम सड़क योजना में 2019 तक 4 लाख करोड़ खर्च करेंगे

-प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ घर दिए जाएंगे

-अगले साल 1 मई तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी

-5 हजार करोड़ सिंचाई फंड के लिए

-मनरेगा के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन, दिए 48 हजार करोड़

-8 हजार करोड़ का डेयरी विकास कोष

-जम्मू-कश्मीर और पूर्वोंत्तर के किसानों को कर्ज में प्रमुखता

-हर गरीब को रोजगार देने की कोशिश

-10 लाख तलाबों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा

-बापू की 150वीं जयंति पर 1 करोड़ लोगों गरीबी रेखा से बाहर लाया जाएगा

-किसानों को 10 लाख करोड़ का कर्ज देंगे

-किसानों को कर्ज देने वाली संस्था का कम्प्यूटरीकरण

-2017-18 में कृषि विकास दर 4.1 का अनुमान

-फसल बीमा अब 30 की बजाय 40 फीसदी होगा

-नोटबंदी से भ्रष्टाचार कम होगा

-करों को लेकर ईमानदार व्यक्तियों का सम्मान होगा

-गांव की तरक्की और बुनियादी ढांच पर जोर दिया जाएगा

-किसानों की आय 5 साल में दोगुनी करने की कोशिश

-जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए TEC योजना

-TEC इंडिया सरकार का अगला एजेंडा

-नोटबंदी से लॉन्ग टर्म फायदा, बैंक सस्ते कर सकते हैं कर्ज

-नोटंबदी का असर आने वाले सालों में खत्म होगा

-नोटबंदी के दौरान काफी कैश आया, टैक्स बढ़ेगा

बजट के दौरान जेटली ने पढ़ी शायरी
इस मोड़ पर घबरा कर न थम जाइए आप, जो बात नई है अपनाइए आप, डरते हैं क्यों नई राह पर चलने से आप, हम आगे आगे चलते हैं आइए आप

-जेटली ने कहा- नोटबंदी से घरेलु विकास में तेजी आएगी

-दालों के उत्पादन में तेजी आएगी

-विदेशी मुद्रा भंडार 361 अरब डॉलर हुआ

-महंगाई दर 2 से 6 फीसदी के बीच रहेगी

-युवाओं और रोजगार पर फोकस है

-पेट्रोलियम की कीमतों में कमी आ सकती है

-चालू घाटा सकल घरेलू उत्पाद से घटा है

-ढाई साल में ट्रांसपेरेंसी आई है

-जीएसटी से ग्रोथ में आएगी जबरदस्त तेजी

-जेटली ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में चमकता हुआ सितारा

-जेटली ने कहा- सरकार की नीतियों में बदलाव किए

-जेटली ने कहा- सबको फायदा मिले ये सरकार की कोशिश

-जेटली ने बजट भाषण शुरू किया

-कांग्रेस ने कहा- आज स्थगित हो सदन

-लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सांसद ई अहमद को श्रद्धांजलि दी गई

-कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी

-स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस नेताओं को बुलाया है

-लालू ने भी बजट टालने के लिए कहा

-स्पीकर ने कहा- सब जानते हैं कि एक दुखद घटना (ई अहमद का निधन) हुई है. इस उम्र में भी वे एक्टिव पार्ट लेते थे. अभी-अभी उनके घर से आई हूं. एक दुखद घटना है, पर साथ ही साथ बजट एक संवैधानिक जिम्मेदारी है, इसे हमें पेश करना ही होगा. क्या करेंगे, कैसे करेंगे इस पर मीटिंग करेंगे. बजट पेश होगा.

-पीएम मोदी भी संसद पहुंच गए हैं

-बजट पेश करने से पहले कैबिनेट बैठक शुरू

-जेटली ने किया ट्वीट- 11 बजे मुझे बजट पेश करते हुए लाइव देखें

-राष्ट्रपति ने बजट 2017-18 को मंजूरी दी

-मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा आज बजट पेश करना अमानवीय होगा

-कांग्रेस ने एक दिन बजट टालने के लिए बोला है

-अब थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक होनी है

-राष्ट्रपति से मिलकर संसद भवन पहुंचे जेटली

-बजट डिमांड और ग्रांट डिमांट पर अलग से बयान दे सकते हैं जेटली

-डॉलर के मुकाबले रुपया में 24 पैसे की मजबूती

-कल तक के लिए स्थगित हो बजट: शिवसेना

-आज ही पेश होगा बजट, अहमद को श्रद्धांजलि के वक्त पर विपक्ष से चर्चा: सूत्र

-राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे अरुण जेटली

-बजट पेश करने पर आखिरी फैसला सुबह 10 बजे

-बजट से पहले सेंसेक्स में 30 अंकों की बढ़त

-बजट पर सुबह 10.15 बजे होगी कैबिनेट की बैठक

-बजट की कॉपी संसद भवन पहुंची

बजट पेश होने पर था सस्पेंस
पहले आशंका जताई जा रही थी कि सांसद ई. अहमद के निधन के बाद बजट को गुरुवार तक के लिए टाला जा सकता है. लेकिन स्पीकर ने स्पष्ट कर दिया है कि बजट तो पेश करना ही होगा, ये संवैधानिक जिम्मेदारी है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब रेल और आम बजट एक साथ पेश किए जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने एक दिन के लिए बजट टालने को बोला है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज बजट पेश करना अमानवीय होगा.

इस बार का बजट कई मायनों में खास है. सरकार के सामने एक और अर्थव्यवस्था की तरक्की को रफ्तार देने की चुनौती है, दूसरी ओर नोटबंदी के मद्देनजर आम जनता को राहत देने पर भी जेटली का ध्यान है. आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी बजट की अहमियत बढ़ गई है.

Share This News :